
झालावाड़़. जिले के अकलेरा खण्ड विकास अधिकारी आदेश मीना ने सेमली कलां में नवीन तलाई मय वेस्टवीयर निर्माण कार्य में गड़बड़झाला को लेकर मेट को ब्लैक लिस्टेड करते हुए एफ़आईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
विकास अधिकारी ने बताया कि पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अमृतखेड़ी, पचोला में मनेरगा योजनांतर्गत नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के द्वारा नरेगा कार्यस्थल पर श्रमिकों का कार्य करते हुए एक ही फोटो कई मस्टरोल पर बार -बार अपलोड किए जाने पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक के विरुद्ध 17 सीसी में कार्रवाई करने व कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत पचोला में वर्तमान पखवाड़े में चल रहे कार्य नवीन तलाई मय वेस्टवेयर निर्माण कार्य डोल की खोयरी सेमली कलां में श्रमिकों की एक ही फोटो को बार-बार अपलोड किया है। इससे यह प्रतीत होता है कि मौका निरिक्षण नहीं किया जा रहा है। जो राजकार्य में लापरवाही को दर्शाता है। यह कार्य जालसाजी एवं गबन की श्रेणी में आता है। विकास अधिकारी ने संबंधित मेट को ब्लैकलिस्ट करते हुए उसके खिलाफ एफआईआर कराने को कहा है।
ऑन लाइन मस्टररोल में गड़बड़ी की सूचना पर निरीक्षण टीम मौके पर गई थी। इसके बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया है ।
Updated on:
08 Nov 2024 08:57 pm
Published on:
08 Nov 2024 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
