14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑक्सीजन उत्पादन में झालावाड़ जिला बनेगा आत्मनिर्भर

सीएचसी खानपुर में ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का हुआ उदघाटन

2 min read
Google source verification
ऑक्सीजन उत्पादन में झालावाड़ जिला बनेगा आत्मनिर्भर

ऑक्सीजन उत्पादन में झालावाड़ जिला बनेगा आत्मनिर्भर

झालावाड़ कोरपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत स्वर्गीय रामवतार गोयल एवं प्रकाशचंद गोयल की पुण्य स्मृति में मंगलवार को गोयल प्रोटीन लिमिटेड द्वारा राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय खानपुर में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने उदघाटन किया गया। समारोह में जिला कलक्टर ने कहा कि खानपुर के लिए गोयल प्रोटीन लिमिटेड द्वारा ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट लगाया जाना हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी महसूस हुई थी इस कमी को पूरा करने के लिए 1170 क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट जिले के अस्पतालों में स्थापित हो चुके हैं या लगने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज झालावाड़ के अलावा ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट चौमहला सीएचसी में आरटीएम द्वारा वहीं सेटेलाइट अस्पताल झालरापाटन एवं भवानीमण्डी सीएचसी में नगर निकाय द्वारा बनाए गए हैं। वहीं सुनेल,ए पिड़ावा व अकलेरा सीएचसी में ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा इस सप्ताह में स्थापित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मनोहरथाना डग सीएचसी में ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का कार्य आरंभ हो चुका है। इसके साथ.साथ भवानीमण्डी के नून अस्पताल में 50 सिलेण्डर क्षमता एवं अकलेरा के निरोगधाम अस्पताल में 130 सिलेण्डर क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट लगाए जा चुके हैं। इन प्लान्ट्स के लगने से झालावाड़ ऑक्सीजन जनरेशन क्षमता में आत्मनिर्भर बन सकेगा। इस दौरान गोयल प्रोटीन लिमिटेड के प्रभारी ताराचंद गोयल ने कहा कि खानपुर सीएचसी में ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट की स्थापना सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए संस्थान द्वारा की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गोयल प्रोटीन लिमिटेड द्वारा ऑक्सजीन जनरेशन प्लान्ट स्थापित करने पर ताराचंद गोयल एवं गोयल परिवार के अन्य सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि पीएसए बेस्ड ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट की प्रतिदिन ऑक्सीजन जनरेशन क्षमता 35 सिलेण्डर है। इसके निर्माण से खानपुर सीएचसी में आने वाले मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी खानपुर रामकिशन मीणा, पुलिस उपाधीक्षक वृत्त खानपुर राजेश परिहार,विकास अधिकारी भानुप्रताप, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश नागर,सीएचसी प्रभारी डॉण् धीरेन्द्र गोपाल मिश्रा, डॉ राजेन्द्र सोनी, डा. रोहित शर्मा, डॉ वर्षा पांचाल, डॉ.शैलेन्द्र मेहता सहित अन्य उपस्थित रहे। इस मौके पर गोयल परिवार द्वारा सीएचसी के मरीजों को फल वितरित किए गए।