21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhalawar News.आईएएस डा. भारती ने संभाली झालावाड़ कलक्टर की कुर्सी

Jhalawar News. डा. भारती दक्षित झालावाड़ की पहली महिला कलक्टर

less than 1 minute read
Google source verification
Jhalawar News.आईएएस डा. भारती ने संभाली झालावाड़ कलक्टर की कुर्सी

Jhalawar News.आईएएस डा. भारती ने संभाली झालावाड़ कलक्टर की कुर्सी

झालावाड़. Jhalawar News.आईएएस अफसर (Jhalawar District Collector Dr. Bharti Dixit ) डा. भारती दीक्षित ने सोमवार दोपहर बाद झालावाड़ जिला कलक्टर का पदभार संभाल लिया है। मौजूदा जिला कलक्टर हरिमोहन मीणा का का तबादला कोटा जिला कलक्टर के पद पर हुआ है। जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण पर फोकस किया जाएगा। साथ ही सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। टीम भावना से काम करेंगे और जिले के विकास कार्यों को समयबद्धता से पूरा करेंगे। झालावाड़ पहुंचने पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने रविवार रात को भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी। इसमें शासन सचिवालय जयपुर में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात डा. भारती दीक्षित को झालावाड़ जिला कलक्टर लगाया है। झालावाड़ जिला कलक्टर हरिमोहन मीणा को कोटा जिला कलक्टर की महत्वूपर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. भारती एमबीबीएस है और दिल्ली की रहनी वाली हैं। हरिमोहन मीणा करीब 11 माह झालावाड़ के कलक्टर की कमान संभाली है। मीणा का जनता से सीधा जुड़ाव रहा है। सभी जनप्रतिनिधियों से भी बेहतर तालमेल रहा। इस कारण मीणा का कार्यकाल निर्विवाद रहा। मीणा ने कहा कि झालावाड़ भले ही जयपुर से दूर हों, लेकिन यहां काम करने का अच्छा मौका मिला है। झालावाड़ की जनता और जनप्रतिनिधियों का भी हर अवसर पर सकारात्मक सहयोग मिला है। कोरोना संक्रमण के दौरान बेहतर प्रबंधन के लिए मीणा की सरकार के स्तर पर भी प्रशंसा की गई थी। उन्होंने बताया कि झालावाड़ की हर समस्या का समाधान करवाने का पूरा प्रयास किया गया है। राजगढ़ बांध की बाधाओं को दूर कर पूरा मार्ग प्रशस्त करवा दिया है। झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के कॉर्डियोलॉजिट विभाग को चालू करवाने की प्रक्रिया में अंतिम चरण में है।