
Jhalawar News, प्रधानमंत्री राजस्थान की महिला सरपंच से करेंगे सीधा संवाद
झालरापाटन. Jhalawar News, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झालरापाटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रूणलाव की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी लेंगे। प्रधान भावना झाला ने बताया कि प्रधानमंत्री वेबीनार के माध्यम से 23 फरवरी को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, सरपंच हर्षिता झाला, लाभार्थी भीम सिंह व धन सिंह के साथ बजट से पूर्व पंचायत के माध्यम से कराए जा रहे कार्यों और आगे की कार्य योजना के बारे में चर्चा करेंगे। पंचायत समिति सदस्य मंगला शर्मा व भरत राज सिंह झाला ने बताया कि पंचायत के पारदर्शिता पूर्ण विकास कार्यों को देखते हुए इस पंचायत का चयन किया गया है। ये झालावाड़ जिले के लिए गौरव की बात है। महिला सरपंच ने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित किए हैं। छोटे-छोटे प्रयास कर लोगों की जीवन शैली बदलने का काम किया है। महिलाओं को स्वरोजगार से जोडऩे की अनूठी पहल की है। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के लिए लोगों की सहभागिता पर जोर दिया है। देश की चुनिंदा महिला सरपंचों से प्रधानमंत्री संवाद करेंगे। इसमें महिला सरपंच हर्षिता झाला का चयन किया गया है।
दो नई सड़कों का शिलान्यास होने से राह होगी आसान
झालावाड़. मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत शनिवार को शहर के वार्ड 5 में दो नई सड़कों का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद के सभापति संजय शुक्ला थे। अध्यक्षता उप सभापति प्रदीप सिंह राजावत ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन धाभाई थे। सभापति शुक्ला ने कहा कि शहर के विकास को लेकर नगर परिषद कटिबद्ध हैं, इसके तहत शहर केअनेक वार्डों में भी नई सड़कों के कार्य शीघ्र प्रारंभ होंगे। उप सभापति राजावत ने कहा कि 21.29 लाख व 51.79 लाख की दो नई सड़कों का निर्माण प्रारम्भ हो गया है। धाभाई ने कहां की विकास कार्यों में जनता की जागरूकता अनिवार्य रहती है। अतिथियों ने पूजा कर कार्य प्रारम्भ कराया। पार्षद राम कश्यप मोना प्रजापति, पंकज शर्मा, अनिल सुमन, राजेंद्र सुमन, अशोक कहार, सत्यप्रकाश सेन, कमल कश्यप, मुकेश गुर्जर, भाजपा उपाध्यक्ष प्रमोद विजय मंत्री, अनिल सिसोदिया, निर्मल राठौर, लोकेंद्र सिसोदिया, प्रह्लाद गुर्जर, प्रभु बंजारा, मनोज रत्ताननी, जितेंद्र राजावत और गजराज हाड़ा आदि वार्ड वासी मौजूद रहे।
Published on:
20 Feb 2022 06:03 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
