29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhalawar News झालावाड़ के यूक्रेन में फंसे हैं तो इस मोबाइल पर सम्पर्क करें

Jhalawar News, Ukraine-Russia War जिला प्रशासन ने कन्ट्रोल रूम बनाया, नोडल अधिकारी के मोबाइल नम्बर 8209568541 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Jhalawar News झालावाड़ के यूक्रेन में फंसे हैं तो इस मोबाइल पर सम्पर्क करें

Jhalawar News झालावाड़ के यूक्रेन में फंसे हैं तो इस मोबाइल पर सम्पर्क करें

झालावाड़। Jhalawar News, Ukraine-Russia War यृूके्रेन और रूस के बीच उपजे हालातों के मद्देनजर वहां रहने वाले झावालाड़ जिले के विद्यार्थियों और लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने कन्ट्रोल रूम बनाया है। जिला कलक्टर डा. भारती दीक्षित ने बताया कि अतिरिक्त शहर जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू को नोडल अधिकारी बनाया है। नोडल अधिकारी के मोबाइल नम्बर 8209568541 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
रूस की ओर से यूक्रन पर हमला करने के कारण वहां निवास कर रहे हजारों भारतीय छात्र व नागरिकों का जीवन संकट में आ गया है। इससे उनके परिजनों की चिंता बढ़ गई है। झालावाड़ के तीन मेडिकल स्टूडेंट तो तीन दिन पहले सुरक्षित आ गए हैं। छात्रों ने बताया कि राजस्थान के वहां कई विद्यार्थी अभी भी फंसे हुए हैं। उनकी वीडियोकॉल पर बात हुई है तो उन्होंने बताया कि यूक्रेन में बहुत बुरे हाल है। भगदड़ मचने लग गई है। हमले हो रहे हैं। इस कारण दहशत में रह रहे हैं। जल्दी से जल्दी देश लौटना चाहते हैं। जिला कलक्टर भारती दीक्षित ने बताया कि कन्ट्रोल रूम बना दिया है। किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो तत्काल फोन करें। पूरी मदद की जाएगी। सरकार के स्तर पर उच्च स्तरीय प्रयास चल रहे हैं।

उधर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नई दिल्ली में निवास स्थित कार्यालय और संसदीय क्षेत्र कोटा.बूंदी स्थित कैंप कार्यालय में हेल्पलाइन प्रारंभ की है। यूक्रेन में युद्ध प्रारंभ होने के कारण एयरस्पेस बंद होने से अनेक भारतीय विद्यार्थी वहां फंस गए हैं। इन विद्यार्थियों तक भारतीय दूतावास के माध्यम से सहायता पहुंचाई जा सकेए इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने हेल्पलाइन प्रारंभ की है। 24 घंटे संचालित इस हेल्पलाइन पर नई दिल्ली में 011.23014011 तथा 23014022 जबकि कोटा कैंप कार्यालय में 0744.2505555 व 9414037200 पर सम्पर्क किया जा सकता है। विद्यार्थी या अभिभावक इन नंबरों पर फोन करके अपने बारे में सूचना दे सकते हैं। सम्पूर्ण जानकारी मिलने के बाद कीव स्थित भारतीय दूतावास के जरिए उन तक पहुंचने और आवश्यक सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

Story Loader