21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

National Highways : झालावाड़ का सिटी फोरलेन नेशनल हाइवे से जुड़ेगा, 110 करोड़ रुपए खर्च होंगे

सार्वजनिक निर्माण विभाग ने भेजे प्रस्ताव, आहू व चंद्रभागा नदी पर बनेगी नई पुलिया

Google source verification

झालावाड़. करीब 9 किलोमीटर का सिटी फोरलेन अब 24 किमी का हो जाएगा। यह सिटी फोरलेन एक तरफ सुकेत तो दूसरी ओर भंवरासा में मैन हाईवे से मिलेगा। इस दौरान दोनों तरफ 15 किमी का काम होगा। इस पर करीब 110 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें सुकेत के पास आहू नदी और झालरापाटन में चंद्रभागा नदी पर नई पुलिया भी बनेगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग झालावाड़ इसके प्रस्ताव बनाकर भेज दिए हैं। जल्द ही मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू होगा।
जानकारी के अनुसार इस फोरलेन का काम वर्तमान स्थिति में होगा। यानि अभी जिस लेवल में सडक़ उसी को चौड़ा कर फोरलेन में तब्दील किया जाएगा। यह ऊंची नहीं होगी। हां अगर किसी जगह पानी भरने की समस्या है तो उसका समाधान किया जाएगा। इसके प्रस्ताव तो भेज दिए लेकिन इसकी पूर्ण स्वीकृति राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भारत सरकार से ही मिलेगी। पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दौरे पर अधिकारियों से इस बाबत चर्चा की थी। इसके बाद उन्होंने एक पत्र केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व राज्य के प्रमुख शासन सचिव को भेजा है।

सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत होगा काम
करीब 15 किमी लंबा यह फोरलेन सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआईएफ) योजना के अंतर्गत बनेगा। इसके बनने से शहर व इसके आसपास के गांवों के लोगों को कोटा व भोपाल आना-जाना और आसान हो जाएगा।

राज्य सरकार की भी भूमिका
इस प्रोजेक्ट में राज्य सरकार की भी महती भूमिका रहेगी। फोरलेन में आने वाली वन विभाग व किसानों की जमीन के अधिकरण व मुआवजे का निस्तारण राज्य सरकार के स्तर पर ही होगा। हालांकि यह औपचारिकताएं भारत सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद होगी।

फोरलेन के लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिए हैं। पीडब्ल्यूडी झालावाड़ आहू नदी तक का काम करवाएगा। इसके बाद जिला बदलने से वो काम कोटा के मार्फत होगा। जैसे ही इसकी स्वीकृति मिलती है, काम शुरू करवा दिया जाएगा।
हुकमचंद मीणा, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी, झालावाड़