
फोटो पत्रिका
झालावाड़। गुस्साए ग्रामीणों ने मनोहरथाना मार्ग पर गुराड़ी चौराहे पर शुक्रवार शाम जाम लगा दिया। शाम करीब 6 बजे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस व प्रशासन की गाडि़यों पर पथराव शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने लाठी फटकारते हुए लोगों को वहां से खदेड़ा। पथराव में पुलिस की तीन गाडि़यां क्षतिग्रस्त हो गई। पथराव के समय शिक्षा मंत्री मनोहरथाना जा रहे थे। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने उनका मार्ग बदलते हुए उन्हें जावर के रास्ते मनोहरथाना भेजा। दिलावर ने मनोहरथाना चिकित्सालय पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम जानी।
स्कूल की कक्षा आठवीं की छात्रा वर्षाराज ने बताया कि शुक्रवार सुबह स्कूल के उसी कमरे में बैठी थी, जिस कमरे की छत गिरी। इस दौरान छत और दीवारों से रेत व कंकड़ गिरने लगे, तो उसने वहां मौजूद दो शिक्षकों को बताया। लेकिन शिक्षकों ने उसे डांटते हुए कमरे में बैठा दिया और दोनों शिक्षक कमरे के बाहर पोहा-जलेबी का नाश्ता करने लगे। इसके कुछ मिनट बाद ही कमरे की छत तेज आवाज के साथ भरभराकर नीचे आ गिरी।
पिपलोदी स्कूल में हादसे में बच्चों को तलाशने का सर्च ऑपरेशन दोपहर 12 बजे पूरा हो गया। इसके बाद प्रशासन की ओर से जर्जर मानते हुए पूरे भवन को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया। इसके बाद एसडीआरएफ टीम ने मलबे में दबी विद्यालय की वस्तुओं को बाहर निकाला।
Published on:
25 Jul 2025 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
