scriptरक्तवीरों की कमी नहीं लेकिन ब्लड बैंक सुविधा नहीं होने से परेशानी,बकानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खुले ब्लड स्टोरेज यूनिट | jhalawar Top News. | Patrika News
झालावाड़

रक्तवीरों की कमी नहीं लेकिन ब्लड बैंक सुविधा नहीं होने से परेशानी,बकानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खुले ब्लड स्टोरेज यूनिट

There is no shortage of blood warriors but there is problem due to lack of blood bank facility, blood storage unit opened in Bakani Community Health Center.

झालावाड़May 19, 2024 / 12:05 pm

jagdish paraliya

  • बकानी. क्षेत्र के लोगों में रक्तदान को लेकर काफी उत्साह रहता है। शिविरों में लोग बढ़ चढकर हिस्सा लेते हैं लेकिन विडंबना यह है बकानी में ब्लड बैंक की सुविधा नहीं है। ब्लॉक मुख्यालय पर क्षेत्र का सबसे बड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र होने के बावजूद यहां लंबे समय से ब्लड बैंक सुविधा का अभाव बना हुआ है। मरीजों के परिजनों को रक्त के लिए झालावाड एसआरजी चिकित्सालय जाना पड़ता है
बकानी. क्षेत्र के लोगों में रक्तदान को लेकर काफी उत्साह रहता है। शिविरों में लोग बढ़ चढकर हिस्सा लेते हैं लेकिन विडंबना यह है बकानी में ब्लड बैंक की सुविधा नहीं है। ब्लॉक मुख्यालय पर क्षेत्र का सबसे बड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र होने के बावजूद यहां लंबे समय से ब्लड बैंक सुविधा का अभाव बना हुआ है। मरीजों के परिजनों को रक्त के लिए झालावाडएसआरजी चिकित्सालय जाना पड़ता है
काफी लंबे समय से बकानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लड स्टोरेज यूनिट का लोगों को इंतजार है। कस्बे से स्टेट हाइवे 89 गुजर रहा है। ऐसे में हाइवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों को भी ब्लड की जरूरत होती है तो सीधे झालावाड ही रेफर किया जाता है। जिसमें झालावाड पहुंचने में करीब 1 घण्टा भी लगता है और कभी कभार तो खून नही मिलने से आपातकाल में मरीज की मृत्यु भी हो जाती है।
पूर्व में रक्त कोष फाउंडेशन के बकानी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकरी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर बकानी में ब्लड बैंक खुलवाने की मांग की गई थी। लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बावजूद भी सरकार ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई है। अगर बकानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक की स्थापना हो जाती है तो उसका फायदा बकानी के अलावा पड़ोसी राज्य एमपी से आने वाले सभी मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो सकती है।
ब्लड बैंक की बेहद आवश्यकता

बकानी क्षेत्र में रक्त वीरों की कोई कमी नहीं है लेकिन ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लड बैंक नहीं होने के कारण क्षेत्रवासियों को काफी परेशान होना पड़ता है। संगठन की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झालावाड को ब्लड बैंक खुलवाने के लिए कई बार ज्ञापन दिए जा चुके है।बकानी में ब्लड स्टोरेज यूनिट खुलनी चाहिए जिससे खून के अभाव में किसी की मौत ना हो सके।
जय कुमार राठौर,जिला सचिव रक्तकोष फाउंडेशन झालावाड

ब्लड स्टोरेज यूनिट के लिए सभी कार्रवाई पूर्ण कर रखी है। जयपुर मुख्यालय से दो तीन कमियां बताई गई थी। जिनको पूर्ण करके भेजे हुए करीब 25 दिन हो चुके है। इस का निर्णय जयपुर से होता है।
  • डॉ.मृत्युंजय मंडल,चिकित्सा प्रभारी सीएचसी बकानी

Hindi News/ Jhalawar / रक्तवीरों की कमी नहीं लेकिन ब्लड बैंक सुविधा नहीं होने से परेशानी,बकानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खुले ब्लड स्टोरेज यूनिट

ट्रेंडिंग वीडियो