scriptऐसे ही बिजली कटौती होती रही तो बाजार बंद कर आंदोलन करेंगे | jhalawar Top News. | Patrika News
झालावाड़

ऐसे ही बिजली कटौती होती रही तो बाजार बंद कर आंदोलन करेंगे

ऐसे ही बिजली कटौती होती रही तो बाजार बंद कर आंदोलन करेंगे

झालावाड़May 25, 2024 / 02:22 pm

jagdish paraliya

मनोहरथाना. व्यापार संघ व ग्राम वासियों ने भीषण गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में जिला कलक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

  • ज्ञापन में बताया कि समस्या का निस्तारण नहीं होने पर 3 दिन बाद अनिश्चितकालीन बाजार बंद कर आंदोलन किया जाएगा। इस भीषण गर्मी में मनोहर थाना कस्बे में रात-दिन कटौती की जा रही है। इसके चलते कस्बेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मनोहरथाना. व्यापार संघ व ग्राम वासियों ने भीषण गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में जिला कलक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
  • ज्ञापन में बताया कि समस्या का निस्तारण नहीं होने पर 3 दिन बाद अनिश्चितकालीन बाजार बंद कर आंदोलन किया जाएगा। इस भीषण गर्मी में मनोहर थाना कस्बे में रात-दिन कटौती की जा रही है। इसके चलते कस्बेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे के कई मोहल्ले में कम व अधिक वोल्टेज की वजह से विद्युत उपकरण जल गए। विद्युत निगम के अधिकारियों को इस समस्या से कई बार मौखिक रूप से अवगत करा दिया गया लेकिन ध्यान नहीं दे रहे हैं। कस्बे के फर्स्ट फीडर के सभी विद्युत तार लगभग 30 वर्षों से अधिक पुराने हो गए हैं, इसके चलते कई मोहल्लो को अंधेरे में रात गुजर नहीं पड़ रही है। इस पर कस्बे वासियों ने मांग की है कि विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से की जाए व कनिष्ठ अभियंता को बदला जाए। अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो 3 दिन बाद मनोहर थाना कस्बे के बाजार अनिश्चितकालीन बंद किए जाएंगे। इस मौके पर. अभिषेक पाटनी, प्रवीण जैन, दिनेश शर्मा, रोहित सिकरवार, चंद्रभान सिकरवार, गौरव अग्रवाल ,आकाश साहू, अमन जैन, मथुरेश मालपानी, रामप्रसाद साहू, बंटी मेहरा, भूदेव शर्मा, दिलीप जैन आदि मौजूद रहे।

Hindi News/ Jhalawar / ऐसे ही बिजली कटौती होती रही तो बाजार बंद कर आंदोलन करेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो