15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

प्राचार्य सहित सभी व्याख्याताओं के अनुपस्थित रहने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज को लगाया ताला

ABVP workers locked the college due to absence of all the lecturers including the Principal.

  • मनोहरथाना. राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत प्राचार्य सहित सभी व्याख्याताओं के लगातार अनुपस्थित रहने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कॉलेज के गेट पर ताला लगा दिया। उसके बाद सूचना पाकर निरीक्षण पर आए तहसीलदार मोहन लाल पंकज ने समझाइश कर ताला खुलवाया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज शिक्षा निदेशालय आयुक्तालय जयपुर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

मनोहरथाना. राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत प्राचार्य सहित सभी व्याख्याताओं के लगातार अनुपस्थित रहने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कॉलेज के गेट पर ताला लगा दिया। उसके बाद सूचना पाकर निरीक्षण पर आए तहसीलदार मोहन लाल पंकज ने समझाइश कर ताला खुलवाया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज शिक्षा निदेशालय आयुक्तालय जयपुर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

छात्र नेता रवि साहू ने बताया कि मनोहरथाना राजकीय महाविद्यालय में मात्र एक प्राचार्य व दो व्याख्याता ही कार्यरत है। शेष एक दर्जन से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं। प्राचार्य व दो व्याख्याता भी गत दिनों से महाविद्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण छात्र व छात्राएं कई दिनों से परेशान हो रहे हैं। स्टाफ नहीं होने के कारण छात्र महाविद्यालय में चक्कर लगा रहे हैं। इस समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में ताला लगा दिया। उसके बाद निरीक्षण पर आए तहसीलदार मोहनलाल पंकज को कॉलेज शिक्षा निदेशालय आयुक्तालय जयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा।

तहसीलदार की समझाइश इसके बाद कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के ताले खोले व चेतावनी दी की यदि शीघ्र मांग पूरी नहीं हुई तो विधार्थी परिषद द्वारा जिले में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सह जिला संयोजक विजय सेन, पूर्व प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र शर्मा, पूर्व प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य आकाश गुप्ता, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हरिराम लोधा, नगर संयोजक रवि साहु, नगर मंत्री दिलीप तंवर, इकाई अध्यक्ष चेतन राजपूत, इकाई उपाध्यक्ष बलराम, ईकाई सचिव रवि प्रजापति, दयाराम लोधा, कृष्णा, रवीना, बिन्दु, पिंकी, संगीता, प्रिया, चेतन राजपूत, महेन्द्र, आशीष साहू, अर्जुन, अनिल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।