19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खराब हो गई सीसी सड़क व इंटरलॉकिंग

CC road and interlocking got damaged

2 min read
Google source verification
  • खानपुर. उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती गांव देवपुरा में इन दिनों गंदगी से हालात बदतर बने हुए है। गांव के हर गली मोहल्ले में सड़कों पर गंदगी और मलबा फैला हुआ है। ऐसे में महिलाओं, बुजुर्गों और स्कूली विद्यार्थियों को कीचड़ में होकर गुजरना पड़ रहा है। गांव में कई बार सीसी और इंटरलॉकिंग सड़कों का भी निर्माण कराया गया लेकिन गर्मी में अवैध मिट्टी और पत्थरों के खनन से भरे ट्रैक्टर गुजरने से समूची सड़कें बैठक लेकर क्षतिग्रस्त हो गई।

खानपुर. उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती गांव देवपुरा में इन दिनों गंदगी से हालात बदतर बने हुए है। गांव के हर गली मोहल्ले में सड़कों पर गंदगी और मलबा फैला हुआ है। ऐसे में महिलाओं, बुजुर्गों और स्कूली विद्यार्थियों को कीचड़ में होकर गुजरना पड़ रहा है। गांव में कई बार सीसी और इंटरलॉकिंग सड़कों का भी निर्माण कराया गया लेकिन गर्मी में अवैध मिट्टी और पत्थरों के खनन से भरे ट्रैक्टर गुजरने से समूची सड़कें बैठक लेकर क्षतिग्रस्त हो गई। इसके चलते नालियों का पानी सड़कों पर भरा हुआ है। गंदे पानी और कीचड़ से गांव में सड़ांधमच रही है। वहीं मच्छरों की भरमार से बीमारियां फैलने के आशंका बनी हुई है। स्कूली छात्र प्रतिदिन कीचड़ में होकर स्कूल जाने को मजबूर है। गांव के विद्यालय के आगे मुख्य सड़क पर भी गंदा पानी और कीचड़ फैला हुआ है। ग्रामीणों और अभिभावकों द्वारा कई बार पंचायत और प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने से लोगों में रोष व्याप्त है।

एक पखवाड़े बाद भी टूटे पेड़ को नहीं हटाया

  • क्षेत्र के देवपुरा पिपलाज गांव के बीच एक एक पखवाड़े पहले अंधड़ से टूटकर गिर पेड़ को अब तक सड़क से नहीं हटाने से दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। यहां एक पखवाड़े पूर्व तेज अंधड़ से विशालकाय पेड़टूटकरसड़क पर गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया था। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पेड़ को कांट छांटकर सड़क पर आवागमन तो बहाल कर दिया लेकिन पेड़ के तने और शाखाएं आधे सड़क पर अभी भी फैली होने से वाहनों से दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। देवपुरा निवासी सोनू राठी ने बताया कि निर्माण विभाग के अभियंताओं को अवगत कराने के बाद भी सड़क से पेड़ों को शाखाओं को नहीं हटाया गया है।