झालावाड़ सरपंच संघ ने शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर को चेतावनी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सरपंच संघ जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह गौड़,भवानी मंडी अध्यक्ष हड़मत सिंह,सुनेल अध्यक्ष इंद्र सिंह की मौजूदगी में सौंपा गया।
झालावाड़ सरपंच संघ ने शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर को चेतावनी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सरपंच संघ जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह गौड़,भवानी मंडी अध्यक्ष हड़मत सिंह,सुनेल अध्यक्ष इंद्र सिंह की मौजूदगी में सौंपा गया। सरपंच संघ अध्यक्ष गौड़ ने बताया की राजस्थान सरपंच संघ प्रदेश आह्वान पर प्रदेशभर के सरपंचों के द्वारा शुक्रवार को जिला स्तर पर कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर समस्याओं से अवगत कराया गया है। इसके बाद भी यदि सरकार उनकी सुनवाई नहीं करती है तो 18 जुलाई को प्रदेशभर की ग्राम पंचायतों के सरपंच राजस्थान विधानसभा के लिए कूच करेंगे तथा मजबूरन सरपंच संघ को आंदोलन की राह चुननी पड़ेगी। अध्यक्ष ने बताया की सरपंचों ने पिछले 2 सालों का रुका हुआ राज्य वित्त आयोग एवं केन्द्र सरकार की राशि जारी करें, ताकि वे गांव का विकास समय पर करा सकें। प्रधानमंत्री आवास सूची की स्वीकृति निकालने और नए नाम जोडऩे के लिए पुन: आवेदन लेने के लिए पोर्टल खोले जाने, खाद्य सुरक्षा पोर्टल खोलने,जल जीवन मिशन का काम जल्द आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सरपंच राजेंद्र मीणा,बलराज जयपुरी,सुरेश नायक, सत्यनारायण शर्मा,प्रेम पाटीदार आदि मौजूद रहे।