
अकलेरा. नगर की कृषि उपज मंडी समिति द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए चौकीदारी, पानी, सफाई एवं कंप्यूटर आपरेटर की निविदा 13 जून को जारी की गई। इस निविदा में ऐसी संस्थाओं ने टेंडर डाले जो पूर्व में ब्लैकलिस्ट हो चुकी है। इनमें एक फर्म पर तो ईएसआई के करीब 14 लाख रुपए के गबन का आरोप भी है। इन ब्लैक लिस्टेड संस्थाओं ने झूठा शपथ पत्र पेशकर निविदा में भाग लिया।
एक ठेकेदार ने निविदा में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री समेत उच्च अधिकारियों को की है। मंडी सचिव से जब इस मामले मे बात की तो गोल मोल जवाब देकर पल्ला झाडने का प्रयास कर रहे हैं। मंडी सचिव कई तरह-तरह के नियमों का हवाला देकर पूरे मामले में कमेटी का फैसला बताकर पल्ला झाड रहे है। जबकि इस निविदा प्रकरण में साफ तौर पर गडबडझाला दिखाई दे रहा है।
Published on:
17 Jul 2024 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
