13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुनेल-पिड़ावा में दो-दो इंच बरसात, शहर में भी झूम-झूमकर बरसे बादल

Two inches of rain each in Sunel-Pidawa, clouds rained heavily in the city too

less than 1 minute read
Google source verification
  • झालावाड़. जिले में शनिवार को दिनभर उमस व गर्मी ने सताया। इसके बाद शाम करीब 4 बजे बाद शहर समेत कई जगह अच्छी बरसात हुई। शहर में शाम करीब 4 बजे काली घटाएं छाई। देखते ही देखते घटाएं जमकर बरसने लगी। बरसात इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में सड़कों पर पानी बह निकला। इस दौरान बरसात एक घंटे तक होती रही।
  • झालावाड़. जिले में शनिवार को दिनभर उमस व गर्मी ने सताया। इसके बाद शाम करीब 4 बजे बाद शहर समेत कई जगह अच्छी बरसात हुई। शहर में शाम करीब 4 बजे काली घटाएं छाई। देखते ही देखते घटाएं जमकर बरसने लगी। बरसात इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में सड़कों पर पानी बह निकला। इस दौरान बरसात एक घंटे तक होती रही। इसके बाद भी रिमझिम बरसात का दौर जारी रहा। वहीं पिड़ावा व सुनेल में दोपहर में मूसलाधार बरसात हुई। इससे बाजार में पानी का दरिया बह निकला। वहीं शाम को झालरापाटन में भी अच्छी बरसात हुई। जिले में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक रायपुर में 10, असनावर 14, बकानी 9, मनोहरथाना 13, पचपहाड़ 45, पिड़ावा 47 और सुनेल में 60 मिमी बरसात दर्ज की गई।शनिवार को अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।