19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी की निकासी नहीं, किसानों के खेत जल मग्न

पिड़ावा कस्बे में रविवर को हुई जोरदार बारिश से किसानों के खेतों में पानी भर गया। नगर में रविवार तड़के 6 बजे से ही बरसात शुरू हुई जो रुक रुककर दिन भर जारी रही और शाम तक भी बारिश का मौसम बना हुआ था। चंवली नदी में बहाव तेज रहा और दिनभर बारिश होने से […]

2 min read
Google source verification
  • पिड़ावा कस्बे में रविवर को हुई जोरदार बारिश से किसानों के खेतों में पानी भर गया। नगर में रविवार तड़के 6 बजे से ही बरसात शुरू हुई जो रुक रुककर दिन भर जारी रही और शाम तक भी बारिश का मौसम बना हुआ था। चंवली नदी में बहाव तेज रहा और दिनभर बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया ।नगर के नयापुरा गायत्री मन्दिर के पीछे वार्ड 3 से जुड़े एक खेत में सड़क ऊंची होने के कारण पानी की निकासी नहीं होने से उसमें उगी सोयाबीन की फसल जल मग्न हो गई और खेत दरिया बन गया।

पिड़ावा कस्बे में रविवर को हुई जोरदार बारिश से किसानों के खेतों में पानी भर गया। नगर में रविवार तड़के 6 बजे से ही बरसात शुरू हुई जो रुक रुककर दिन भर जारी रही और शाम तक भी बारिश का मौसम बना हुआ था। चंवली नदी में बहाव तेज रहा और दिनभर बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया ।नगर के नयापुरा गायत्री मन्दिर के पीछे वार्ड 3 से जुड़े एक खेत में सड़क ऊंची होने के कारण पानी की निकासी नहीं होने से उसमें उगी सोयाबीन की फसल जल मग्न हो गई और खेत दरिया बन गया। किसान अख्लाख पुत्र मोहम्मद निसार ने बताया कि उसके खेत में पिछले चार साल से सड़क निर्माण के बाद से ही पानी भर रहा है और सड़क निर्माण के दौरान नगर पालिका में लिखित शिकायत के बाद भी पानी की निकासी के लिए पाइप नहीं डाले जिसकी वजह से खेत में पानी भर रहा है।

  • यह खेत बस्ती के समीप है और इस बारे में सार्वजनिक निर्माण विभाग और नगर पालिका को पानी की निकासी के लिए पाइप डालने के लिए कई बार 2021 से जिला कलेक्टर तक शिकायत कर चुका हूं इसके बाद भी समस्या का हल नहीं हो रहा है और इस बार भी पानी की निकासी नहीं होने से फसल बर्बाद हो गई है और काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है।अगर इसी तरह पानी भरा रहा तो पास वाली बस्ती में काफी नुकसान होने की संभावना है।नायब तहसीलदार जगदीश सिंह झाला ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक 57 एम एम बारिश दर्ज की गई।