20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल पहले स्कूल भवन नकारा व जर्जर घोषित, चबतरे पर पढ़ रहे बच्चे

रटलाई. कस्बे के निकट ग्राम पंचायत गुराड़खेड़ा के गांव रघुनाथपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन कई सालों से क्षतिग्रस्त हो रहा है । इस विद्यालय भवन को सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 4 जुलाई 2022 को अनुपयोगी के साथ नकारा मान लिया गया था। वहीं समग्र शिक्षा विभाग ने भी 23 सितम्बर 2022 को जर्जर […]

2 min read
Google source verification
  • रटलाई. कस्बे के निकट ग्राम पंचायत गुराड़खेड़ा के गांव रघुनाथपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन कई सालों से क्षतिग्रस्त हो रहा है । इस विद्यालय भवन को सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 4 जुलाई 2022 को अनुपयोगी के साथ नकारा मान लिया गया था। वहीं समग्र शिक्षा विभाग ने भी 23 सितम्बर 2022 को जर्जर व नकारा घोषित कर दिया। लम्बा समय बीत जाने के बाद भी विद्यालय भवन को गिराया नहीं गया है। ऐसे में छात्र विद्यालय के सामने एक चबूतरे पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं।

रटलाई. कस्बे के निकट ग्राम पंचायत गुराड़खेड़ा के गांव रघुनाथपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन कई सालों से क्षतिग्रस्त हो रहा है । इस विद्यालय भवन को सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 4 जुलाई 2022 को अनुपयोगी के साथ नकारा मान लिया गया था। वहीं समग्र शिक्षा विभाग ने भी 23 सितम्बर 2022 को जर्जर व नकारा घोषित कर दिया। लम्बा समय बीत जाने के बाद भी विद्यालय भवन को गिराया नहीं गया है। ऐसे में छात्र विद्यालय के सामने एक चबूतरे पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं।

ग्रामीण नाथू लाल लोधा ने बताया कि करीब 26 वर्ष पहले विद्यालय का निर्माण किया गया था।विद्यालय जर्जर हो रहा था। भवन पर दो बार बिजली गिर जाने से क्षतिग्रस्त हो गया। विद्यालय भवन आबादी में है, ऐसे में अधिक बारिश में जर्जर भवन के गिरने का अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीणों व ग्राम पंचायत ने नकारा भवन को गिराकर नया भवन बनाने की मांग की है । गांव रघुनाथपुरा में विद्यालय व आंगनबाडी के अलावा कोई सरकारी भवन नहीं है। ऐसे में विद्यालय में आने वाले बच्चों को कहां बिठाया जाए । विद्यालय परिसर में एक छोटे से चबुतरे पर बच्चों को बिठाकर पढ़ाया जा रहा है । जिससे बारिश के समय में खासी परेशानी आती है । विद्यालय में इसी प्रकार से कई प्रकार की समस्याएं आ रही है ।

घट रहा है नामांकन

विद्यालय भवन नहीं होने से गांव के अभिभावकों का रुझान कम हुआ है। 2 वर्ष में कई बच्चे विद्यालय छोड़कर जा चुके हैं। इससे विद्यालय का नामांकन प्रभावित हो रहा है । ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों के बैठने की समस्या है, ऐसे में यहां से बाहर भेजना ही ठीक है ।

जर्जर भवन को गिराकर नए भवन के लिए विभाग को जल्दी से जल्दी कार्रवाई करनी चाहिए। ग्राम पंचायत की तरफ से नए भवन निर्माण के लिए पूरा सहयोग किया जाएगा।

सपना कुमारी, सरपंच ग्राम पंचायत गुराडखेड़ा

रघुनाथपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय को नकारा घोषित कर दिया गया है । सभी प्रकार की कार्यवाही करने के बाद करीब एक माह पहले विद्यालय को गिराने के आदेश करवाने के लिए प्रस्ताव जयुपर विभाग के पास भेजे गए हैं। वहां से आदेश मिलने का इंतजार है। उसके बाद जर्जर भवन को गिराकर नया भवन बनाया जाएगा।

  • कैलाशचंद पाटोदिया, कनिष्ठ अभियंता,शिक्षा विभाग,झालावाड