2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खानपुर सीएचसी को मिली 25 लाख की डायलिसिस मशीन, 75 लाख से पब्लिक हेल्थ यूनिट भी बनेगी

खानपुर. जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने शुक्रवार को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई अनियमितताएं पाई गई। इस पर वार्ड प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सीएमएचओ द्वारा चिकित्सा प्रभारी डॉ. धीरेन्द्रगोपाल मिश्रा के साथ वार्ड का निरीक्षण […]

2 min read
Google source verification
  • खानपुर. जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने शुक्रवार को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई अनियमितताएं पाई गई।

खानपुर. जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने शुक्रवार को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई अनियमितताएं पाई गई। इस पर वार्ड प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सीएमएचओ द्वारा चिकित्सा प्रभारी डॉ. धीरेन्द्रगोपाल मिश्रा के साथ वार्ड का निरीक्षण करने पर पलंगों पर फटे हुए गद्दे बिना बेड शीटों के साथ पाए गए। वहीं साफ सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर संबंधित ठेकेदार को पाबन्द कर शिकायत मिलने पर ठेका निरस्त करने की चेतावनी दी गई। उन्होंने लेबर वार्ड, सामान्य वार्ड, महिला वार्ड, मॉडल प्रसूती गृह सहित अस्पताल में चल रही चिकित्सा विभाग की योजनाओं की जानकारी ली। यहां अस्पताल में लंबे समय से घोर अव्यवस्थाएं व्याप्त होने पर जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। कुछ लोगों ने अस्पताल परिसर में घूम रही गाय का फोटो भी वायरल कर अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की थी।

सीएमएचओ ने बताया कि अस्पताल में 25 लाख की लागत से डायलिसिस मशीन आ चुकी है। विशेषज्ञों को इसकी ट्रेनिंग दी जाकर यूनिट को शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा। साथ अस्पताल भवन छोटा होने के साथ ही कस्बे के संकरे बाजार में स्थित होने के साथ अन्य स्थान पर भूमि आवंटन के प्रस्ताव तैयार करवाए जाएंगे। इसके अलावा चिकित्सकों की कमी को देखते हुए एक अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी को लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

सीएमएचओ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खानपुर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्थापना के लिए 75 लाख का बजट स्वीकृत किया है। इस यूनिट की स्थापना के बाद उपखंड क्षेत्र के लोगों को बायोकेमेस्ट्री जांचों के लिए झालावाड़ मेडिकल नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए अलग से 40 गुणा 60 वर्गफीट में भवन का निर्माण किया जाएगा। साथ ही अस्पताल को 50 से 75 बेड करने के प्रस्ताव तैयार करवाए जाकर विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता से वार्ता कर अस्पताल में 24 घण्टे निर्बाध बिजली आपूर्ति के प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा कंडम आवासों व भवनों का नवनिर्माण करवाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को पत्र लिखा गया है। दिन में अस्पताल में सुरक्षा गार्ड लगाया जाएगा।

रात में नहीं खुलते उपभोक्ता भंडार, लाइसेंस निरस्त करने की मांग

  • कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रात्रि में उपभोक्ता भंडार के मेडिकल स्टोर नहीं खुलने की शिकायत की गई। कांग्रेस ब्लॉक प्रवक्ता हनुमान रामावत ने सीएमएचओ को बताया कि बार बार नोटिस के बावजूद रात्रि में उपभोक्ता भंडार की दुकानें नहीं खुलने से ग्रामीण क्षेत्र से आए मरीजों को दवाईयों के अभाव में इधर उधर भटकना पड़ रहा है। जबकि कुछ पेंशनरों ने बताया कि दुकानों पर चिकित्सकों द्वारा लिखी गई दवाईयां नहीं दी जाती है। ऐसे में सेवानिवृत व राजकीय कर्मचारियों को महंगी दरों पर निजी मेडिकल स्टोर से दवाईयां खरीदनी पड़ रही है। इस पर सीएमएचओ ने खुद उपभोक्ता भंडार की दुकानों पर जाकर संचालकोसेे बात कर रात्रि में रोस्टरवार दुकानें नहीं खोलने पर कार्रवाई कर दुकानें खाली करवाने की चेतावनी दी।