
खानपुर. कस्बे के झालावाड़ रोड स्थित आदर्श कॉलोनी में मंगलवार को जिला रसद विभाग की टीम ने छापा मारकर एक मकान में अवैध रिफिलिंग के लिए रखे तीन दर्जन घरेलू गैस के सिलेंडर और रिफिल के काम में ली जाने वाली दो मशीनें जब्त की है। घनी आबादी और पेट्रोल पम्प के समीप से इतनी बड़ी मात्रा में सिलेंडर मिलने पर मौके पर मौजूद अधिकारी और लोग आश्चर्यचकित रह गए।
जिला रसद अधिकारी जितेंद्र कुमार सहित अन्य ने मंगलवार को आदर्श कॉलोनी में स्थित कमल पारेता के दो मंजिला मकान पर छापा मारकर मकान में घरेलू गैस से भरे 29 व 7 खाली सिलेंडर के साथ गैस रिफिल करने की दो मशीनें जब्त की। छापे की इस कार्रवाई के दौरान आरोपी ने गैस सिलेंडरों से भरे कमरे को खोलने में आनाकानी की। इस पर रसद विभाग की सूचना पर थानाधिकारी सत्यनारायण मालव पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मकान की तलाशी ली गई। इस मौके पर कार्यवाहक तहसीलदार महेंद्र चतुर्वेदी भी मौजूद रहे। रसद विभाग के इंस्पेक्टर विनोद कुमार के अनुसार इस मामले में शिकायत मिलने पर उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जब्त किए सिलेंडर व मशीनें स्थानीय साईं भारत गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में रखे गए हैं। इस मामले में जिला कलक्टर को रिपोर्ट देकर आगे कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई के बाद कई नदारद
उधर कार्रवाई की सूचना मिलते ही कस्बे में अवैध रिफिलिंग करने वाले करीब आधा दर्जन व्यक्ति नदारद हो गए। लोगों के अनुसार कस्बे के झालावाड़ रोड पर निजी बैंक के सामने, पुराने बस स्टैंड, चांदखेड़ी रोड आदि पर प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में सिलेंडर गैस रिफिल की जाती है। इन स्थानों पर आए दिन गाड़ियां भरकर भरे सिलेंडर पहुंचाने और खाली वापस ले जाने का काम दिनदहाड़े होता है।
अचंभित रह गए अधिकारी
Updated on:
04 Sept 2024 01:32 pm
Published on:
04 Sept 2024 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
