
झालरापाटन. शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मुनि प्रिय तीर्थ सागर महाराज का मंगलवार को जिन शासन की कठोर चर्या केशलोचन का आयोजन तपोभूमि प्रणेता पर्यावरण संरक्षक आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज ने संपन्न कराया। जिस समय केश लोचन हो रहा था तब गुरु का शिष्य के प्रति अनुराग झलक रहा था। स्वयं आचार्य ने अपने हाथों से अपने शिष्य का केशलोच किया। इस दृश्य को देखकर मौजूद भक्त भाव विभोर हो उठे। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रावक मौजूद रहे।
Published on:
04 Sept 2024 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
