scriptएप ही पूरी तरह काम नहीं कर रहा, कैसे होगी गिरदावरी | jhalawar Top News. | Patrika News
झालावाड़

एप ही पूरी तरह काम नहीं कर रहा, कैसे होगी गिरदावरी

भवानीमंडी. पचपहाड़ तहसील कार्यलय पर नायब तहसीलदार हरिशंकर जांगिड़ को राजस्थान पटवार संघ ने राजस्व विभाग जयपुर के प्रमुख शासन सचिव के नाम फसल खरीफ 2081 की ऑनलाइन गिरदावरी के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संघ के सदस्यों ने बताया कि फसल खरीफ 2081 की गिरदावरी राज खसरा गिरदावरी एप से ऑनलाइन की जानी […]

झालावाड़Sep 09, 2024 / 10:09 pm

jagdish paraliya

  • भवानीमंडी. पचपहाड़ तहसील कार्यलय पर नायब तहसीलदार हरिशंकर जांगिड़ को राजस्थान पटवार संघ ने राजस्व विभाग जयपुर के प्रमुख शासन सचिव के नाम फसल खरीफ 2081 की ऑनलाइन गिरदावरी के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
भवानीमंडी. पचपहाड़ तहसील कार्यलय पर नायब तहसीलदार हरिशंकर जांगिड़ को राजस्थान पटवार संघ ने राजस्व विभाग जयपुर के प्रमुख शासन सचिव के नाम फसल खरीफ 2081 की ऑनलाइन गिरदावरी के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में संघ के सदस्यों ने बताया कि फसल खरीफ 2081 की गिरदावरी राज खसरा गिरदावरी एप से ऑनलाइन की जानी है। एप में आवश्यक अपेक्षित संशोधन के लिए 22 अगस्त अतिरिक्त भू-प्रबन्ध अधिकारीकी अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें लोकेशन बफर 50 मीटर के स्थान पर 350 मीटर करने, लोकेशन डिसेबल का ऑप्शन पटवारी स्तर पर करने, पटवारी द्वारा किसान की गिरदावरी सत्यापन करते समय लोकेशन मांगी जा रही है। सत्यापन के समय लोकेशन की बाध्यता को हटाया जाने, लोकेशन पर जाकर गिरदावरी करते समय सुरक्षा का दृष्टि से महिला पटवारी के लिए विभाग से आवश्यक निर्देश जारी करने, एप्प से कार्य की गति को बढाने को लेकर संशोधन की सहमति प्रदान की गई थी।
  • सहमति के 18 दिन व्यतित हो जाने के बाद भी संशोधन नहीं किया गया जबकि प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। एप पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है। समय पर गिरदावरी कार्य के सम्पादन के लिए संशोधन अविलम्बकरवाये जाने की करवाने की मांग की गई। इस दौरान राजेश गुप्ता, देवकरण नागर अन्य पटवारी मौजूद रहे।

Hindi News / Jhalawar / एप ही पूरी तरह काम नहीं कर रहा, कैसे होगी गिरदावरी

ट्रेंडिंग वीडियो