13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गायत्री परिवार बनवा रहा 25 हजार स्क्वायर फीट में दो मंजिला स्कूल भवन

झालरापाटन. ऐतिहासिक एवं प्राचीन धार्मिक नगरी झालरापाटन में फोरलेन के पास गायत्री चेतना केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। उप मुख्य ट्रस्टी शैलेंद्र यादव ने बताया कि करीब डेढ़ दशक पहले यहां 16 बीघा जमीन खरीदी थी जिसे उन्होंने गायत्री चेतना केंद्र निर्माण के लिए संस्था को खरीद की गई दर पर ही उपलब्ध […]

2 min read
Google source verification
  • झालरापाटन. ऐतिहासिक एवं प्राचीन धार्मिक नगरी झालरापाटन में फोरलेन के पास गायत्री चेतना केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है।

झालरापाटन. ऐतिहासिक एवं प्राचीन धार्मिक नगरी झालरापाटन में फोरलेन के पास गायत्री चेतना केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है।

उप मुख्य ट्रस्टी शैलेंद्र यादव ने बताया कि करीब डेढ़ दशक पहले यहां 16 बीघा जमीन खरीदी थी जिसे उन्होंने गायत्री चेतना केंद्र निर्माण के लिए संस्था को खरीद की गई दर पर ही उपलब्ध करवाया है। यादव का कहना है कि भगवान को करुणा निधान कहते हैं, लेकिन मानव स्वयं में करुणा की धारा पैदा नहीं करता। ईश्वर ने अकेले सृष्टि का निर्माण कर दिया और उसका संचालन कर रहे हैं, लेकिन सृष्टि के संवर्धन का काम तो मानव को ही पूरा करना पड़ेगा। अब युग परिवर्तन का समय है इसलिए ईश्वर के साथ साझेदारी करना ही एक ऐसा मंत्र है, जो जुड़ाव का सटीक आधार बन जाएगा।

उन्होंने कहा कि श्रद्धा विश्वास का बीज बोना हमारा मुख्य लक्ष्य होगा और इसी लक्ष्य को लेकर यहां पर चेतना केंद्र का निर्माण कार्य शुरू किया है। जिसके वर्ष 2025 के अंत तक पूरा होने की पूरी पूरी उम्मीद है। यादव ने बताया कि चेतना केंद्र निर्माण के लिए इस जमीन का झालरापाटन नगर पालिका से भू रूपांतरण करवाया गया है और अब इसमें 25 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर दो मंजिला स्कूल भवन का निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया गया है। जिसमें दसवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की सुविधा रहेगी। यादव का कहना है कि वर्तमान में अंग्रेजी माध्यम स्कूल काफी महंगे है जिसमें अपने बच्चों को पढाना हर व्यक्ति के बस की बात नहीं है। इसी भावना को लेकर यहां पर स्कूल की स्थापना की जा रही है। जिसमें बच्चों को अन्य अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के मुकाबले उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षकों के माध्यम से कम फीस पर पढ़ने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। बच्चों को घर से स्कूल तक लाने ले जाने के लिए बस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

72 आवास भी बना रहे यहां

  • इसके अलावा यहां पर गायत्री परिवार से जुड़े लोगों को रियायती दर पर 72 आवास बनाकर दिए जाएंगे। यहां पर गौशाला, मंदिर, यज्ञशाला, प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र का निर्माण भी कराया जाएगा। इन सब परियोजनाओं पर अनुमानित करीब 18 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। पूरे परिसर में सीसी रोड, सीवरेज लाइन, पीने के पानी की सुविधा, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, गार्डन, लाइब्रेरी सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि यहां पर स्कूल जनवरी 2025 से शुरू करने की योजना है।