
भवानीमंडी.एनएचआई के अधिकारियों ने भवानीमंडी के लिए प्रस्तावित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सातलखेड़ी गांव से एंट्री पॉइंट देने के लिए स्थान का अवलोकन किया।
एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अधिकारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि भवानीमंडी को एंट्री पॉइंट दिलवाने के लिए जगह का अवलोकन करने के लिए एक टीम डिप्टी मैनेजर योगेश बराड़, अभिमन्यु सिंह हाड़ा, एनएच हाइवे कोटा एवं हाइवे इंजीनियर अखिलेश बिरला, इंफ्रा कंस्ट्रक्शन भोपाल के एलएन मालविया ने सातलखेड़ी पहुंचकर मौका स्थिति का अवलोकन किया।
स्थानीय लघु उद्योग भारती के प्रीतपाल सिंह ,कमल सुरेका, गोविंद बिड़ला, सीए प्रकाश गुप्ता ने भी मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से बात की। भवानी मंडी को एट लेन का एंट्री पॉइंट की आवश्यकता पर बल दिया एवं सातलखेड़ी से ही दिलवाए जाने की मांग की। वहीं से भवानीमंडी तक एक लिंक रोड बनवाकर इस मार्ग को सुगम करने की भी मांग की । लिंक सातलखेड़ी एंट्री पॉइंट से पचपहाड़-देवरिया मार्ग पर ग्रीन फील्ड हाइवे बनाकर जोड़ा जाएगा।
सड़क एवं परिवहन मंत्री से की थी मुलाकात
Updated on:
24 Sept 2024 09:00 pm
Published on:
24 Sept 2024 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
