अज्ञात चोर मकान से तिजोरी उठा ले गए, ताला नहीं टूटा तो छोड़ भागे
पनवाड़. थाना क्षेत्र के सरखण्डिया गांव में सोमवार रात अज्ञात चोर मकान से तिजोरी ही उठाकर ले गए। हालांकि चोर तिजोरी का लॉक नहीं तोड़ पाए, ऐसे में उसे नांगली नदी के पास छोड़कर भाग छूटे। इस दौरान दो अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे आभूषण चुरा ले गए।
- पनवाड़. थाना क्षेत्र के सरखण्डिया गांव में सोमवार रात अज्ञात चोर मकान से तिजोरी ही उठाकर ले गए। हालांकि चोर तिजोरी का लॉक नहीं तोड़ पाए, ऐसे में उसे नांगली नदी के पास छोड़कर भाग छूटे। इस दौरान दो अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे आभूषण चुरा ले गए।
पनवाड़. थाना क्षेत्र के सरखण्डिया गांव में सोमवार रात अज्ञात चोर मकान से तिजोरी ही उठाकर ले गए। हालांकि चोर तिजोरी का लॉक नहीं तोड़ पाए, ऐसे में उसे नांगली नदी के पास छोड़कर भाग छूटे। इस दौरान दो अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे आभूषण चुरा ले गए।
- सरखण्डिया निवासी देवराज गुर्जर ने बताया कि परिवार के सभी लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे। रात के समय अज्ञात चोरों ने मकान में प्रवेश कर दोनों अलमारियों के ताले तोड़ कर सोने की बाली, झेला, टोकरियां, पायजेब, कपड़े आदि कीमती सामान चुराकर ले गए। इस दौरान अलमारी के पास रखी तिजोरी को उठाकर नांगली के पास बाड़े में ले गए लेकिन लॉक नहीं टूटने के कारण वहीं छोड़ भागे। मंगलवार तड़के चार बजे जाग होने पर चोरी का पता चला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौका मुआवना किया और मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Hindi News / Jhalawar / अज्ञात चोर मकान से तिजोरी उठा ले गए, ताला नहीं टूटा तो छोड़ भागे