Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हे भगवान! तेरे द्वार पर भी कीचड़ और गंदे पानी से सामना

पनवाड़. क्षेत्र के पखराना पंचायत के माहिरा गांव में रघुनाथ भगवान के मंदिर के सामने ही मुख्य रास्ते पर महीनों से गंदा पानी भरा हुआ है। इससे ग्रामीणों के साथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बुधवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गंदे पानी की […]

less than 1 minute read
Google source verification
  • पनवाड़. क्षेत्र के पखराना पंचायत के माहिरा गांव में रघुनाथ भगवान के मंदिर के सामने ही मुख्य रास्ते पर महीनों से गंदा पानी भरा हुआ है। इससे ग्रामीणों के साथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पनवाड़. क्षेत्र के पखराना पंचायत के माहिरा गांव में रघुनाथ भगवान के मंदिर के सामने ही मुख्य रास्ते पर महीनों से गंदा पानी भरा हुआ है। इससे ग्रामीणों के साथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बुधवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गंदे पानी की निकासी की मांग की। ज्ञापन में बताया कि खातेदार ने आबादी से निकल रहे नाले से पानी की निकासी रोककर अतिक्रमण कर रखा है। इसके कारण गांव का गंदा पानी रघुनाथ भगवान के मंदिर के सामने भरा रहता है। यह आम रास्ता होने के कारण लोगों को पैदल निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी आम रास्ते से होकर बच्चे विद्यालय आते-जाते हैं। चार वर्षों से आम रास्ते पर गंदा पानी फैला रहने के कारण फिसलन हो रही है। जिसमे बच्चे व बुजुर्ग आए दिन गिरते रहते हैं। इसमें गिरने के कारण आधा दर्जन से अधिक लोगों के हाथ-पैरो में फ्रेक्चर हो चुका है।

इस समय दीपावली पर्व का दौर चलने के लिए लोगों को इधर-उधर आना-जाना लगा रहता है। ज्ञापन देने वाले प्रकाश श्रगी, मोहन, राधेश्याम, हुकमचंद, हैमराज, सुरेन्द्र, ललित सुमन आदि ने बताया कि इसको लेकर पंचायत को अवगत कराने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। तीन दिन में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो लोगों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

खातेदार ने अतिक्रमण कर नाला अवरुद्ध कर रखा है। इसको लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया है दो-तीन दिन में अतिक्रमण हटाकर समस्या बहाल कर दी जाएगी।

  • गोविंद मेहता, सरपंच, ग्राम पंचायत पखराना