9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

झालरापाटन – एक दिन में 69 कोरोना के संक्रमित….

झालरापाटन में कोरोना सामुदायिक संक्रमण, लोगों की चिंता बढ़ी

3 min read
Google source verification
Jhalrapatan - In one day 69 corona infected ....,Jhalrapatan - In one day 69 corona infected ....

झालरापाटन में कोरोना सामुदायिक संक्रमण, लोगों की चिंता बढ़ी,लॉकडाउन के बीच 36 फीसदी तक बढ़ी पुरुषों की घरेलू प्रताड़ना दर,लॉकडाउन के बीच 36 फीसदी तक बढ़ी पुरुषों की घरेलू प्रताड़ना दर,लॉकडाउन के बीच 36 फीसदी तक बढ़ी पुरुषों की घरेलू प्रताड़ना दर,लॉकडाउन के बीच 36 फीसदी तक बढ़ी पुरुषों की घरेलू प्रताड़ना दर,लॉकडाउन के बीच 36 फीसदी तक बढ़ी पुरुषों की घरेलू प्रताड़ना दर,लॉकडाउन के बीच 36 फीसदी तक बढ़ी पुरुषों की घरेलू प्रताड़ना दर,लॉकडाउन के बीच 36 फीसदी तक बढ़ी पुरुषों की घरेलू प्रताड़ना दर,लॉकडाउन के बीच 36 फीसदी तक बढ़ी पुरुषों की घरेलू प्रताड़ना दर,लॉकडाउन के बीच 36 फीसदी तक बढ़ी पुरुषों की घरेलू प्रताड़ना दर,लॉकडाउन के बीच 36 फीसदी तक बढ़ी पुरुषों की घरेलू प्रताड़ना दर,झालरापाटन में कोरोना सामुदायिक संक्रमण, लोगों की चिंता बढ़ी,झालरापाटन में कोरोना सामुदायिक संक्रमण, लोगों की चिंता बढ़ी,झालरापाटन में कोरोना सामुदायिक संक्रमण, लोगों की चिंता बढ़ी

झालावाड़.जिले में कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में अब तक एक ही दिन में 64 केस आने के बाद जिले के लोगों की ङ्क्षचता बढ़ गई है। प्रशासन लोगों को होम क्वारंटाइन कर रहा है,इसके बाद भी लगातार कोरोना पॉजिटिव केस आना जिला प्रशासन की लचर व्यवस्था प्रकट कर रहा है। जिले में 48 दिन में 204 कोरोना मरीज आना जिले के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। कोरोना पॉजिटिव आने के 18 घंटे बाद भी मरीजों को होम क्वारंटाइन आदि के लिए कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए है। ना ही दवाई दी गई है, ऐसे में कहीं न कहीं प्रशासन की लचर व्यवस्था नजर आ रही है। जिले में 8 अप्रेल से पिड़ावा से शुरू हुआ पॉजिटिव आने का सिलसिला लगातार जारी है। जिला प्रशासन लाख कोशिश करने के बाद भी कोरोना चेन तोडऩे में विफल नजर आ रहा है।इसमें लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस नहीं रखना भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है। कोरोना को चेन को तोडऩे में हर व्यक्ति को सोशल डिस्टेंस के माध्यम से साथ देना होगा। जिला प्रशासन ने पिड़ावा में दिखाई सख्ती हर जगह दिखाी होगी तभी जिले से कोरोना पॉजिटिव की चेन तोड़ी जा सकेंगी नहीं तो कहीं झालरापाटन में हुआ कम्यूनिटी संक्रमण दूसरे शहरों में नहीं फैल जाए। यह लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

इमली गेट बना हॉट स्पॉट-
जिले में झालरापाटन कस्बे में इमली गेट इलाका कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है। यहां दो तीन गलियों में ही करीब 73 लोग कोरोना पॉजिटिव आए है। शेष 12 लोग नारायण टॉकिट आदि क्षेत्र के है।बुधवार को 69 मरीज कोरोन पॉजिटिव आने के बाद अकेले झालरापाटन में 154 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए है। ऐसे में इस क्षेत्र को जीरो मॉबिलिटी घोषित करने के बाद भी संक्रमण नहीं रूक रहा है। जो शहर के लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। प्रशासन को संक्रमण रोकने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे, नहीं तो लोग हल्के में लेते रहेंगे तो संक्रमण को रोकना मुश्किल होगा।

रेपिड रेंसपोंस टीम खोजे संक्रमण फैलने के कारण-
जिले में मेडिकल कॉलेज की सीनियर डॉक्टरों की कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकन के लिए रेपिड रेसपोंस टीम बना रखी है। ऐसे में टीम झालरापाटन कस्बे में लगातार कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीजों के कारण का पता लगाकर समाधान जिला प्रशासन को बताना होगा। ताकि पिड़ावा कस्बे में दिखाई जागरूकता के चलते 20 से अधिक केस नहीं हो पाए कुछ ऐसा ही काम यहां भी करना होगा।

133 में एक मरीज झालावाड़ की भी-
बुधवार को प्रथम चरण की आई जांच रिपोर्ट में झालरापाटन के 69 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। वहीं मंगलवार रात को 64 कोरोना पॉजिटिव आए उनमें 61 झालरापाटन के इमली गेट क्षेत्र के है, तथा एक मरीजा मरीज झालावाड़ कोठी रोड क्षेत्र की है, जिसकी जनाना चिकित्सालय में डिलेवरी हुई है। ऐसे में अब जनाना स्टाफ की जांच होगी। ये तीन चार दिन पहले एक निजी चिकित्सालय में जांच करवाने गई थी। ऐसे में यह कहां संक्रमित हुई है, इसका भी चिकित्सा विभाग पता लगा रहा है। वहीं दो मरीज अकलेरा कस्बे के है जो बाहर से किसी है। जिनमें एक पुरूष गुरूग्राम हरियाणा से व महिला कर्नाटक के बैंगलोर से आई है।

7 मरीज आई रिस्क के मेडिकल कॉलेज में किए भर्ती-
झालरापाटन के कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों में 60 वर्ष से अधिक की उम्र के मरीजों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। वहीं जिन लोगों के घरों में शौचालय व अलग रूम की सुविधा नहीं है ऐसे लोगों को भी एसआरजी चिकित्सालय में भर्ती किया जाएगा। शेष लोगों को होम क्वारंटाइन कर रहे हैं।

जिले में अब तक 204 कोरोना पॉजिटिव-
कस्बा पॉजिटिव मरीज
पिड़ावा 20
झालावाड़ 21
सुनेल 3
झालरापाटन 154
भगवान पुरा रटलाई 1
थनावाद अकलेरा 1
अकलेरा 2
आंवली भवानीमंडी 1
खानपुर 1

होम क्वारंटाइन किया गया है-
आज झालरापाटन में निरीक्षण किया है, सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। जिन लोगों के घरों में शौचालय व सेपरेट कमरे की सुविधा नहीं है उन्हें एसआरजी चिकित्सालय मेें भर्ती कर रहे हैं।कोरोना चेन तोडऩे के लिए नियमित स्क्रीनिंग व सैंपल ले रहे हैं।
डॉ. साजिद खान,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, झालावाड़