17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीजा ने फर्जी फेसबुक आईडी बना, डाली आपत्तिजनक पोस्ट

-मनमुटाव के कारण पत्नी से बदला लेना चाहा-पुलिस ने किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Rajasthan Magazine Jhalawar News, Rajasthan Jhalawar News, Jhalwar Magazine News, Crime Jhalawar News, Police Crime News Jhalawar, fake Facebook Book Id, Jhalawar News, Special News, Jhalawar, News, Jhalawar,

जीजा ने फर्जी फेसबुक आईडी बना, डाली आपत्तिजनक पोस्ट

जीजा ने फर्जी फेसबुक आईडी बना, डाली आपत्तिजनक पोस्ट
-मनमुटाव के कारण पत्नी से बदला लेना चाहा
-पुलिस ने किया गिरफ्तार
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. अपनी बीबी व बीबी की छोटी बहन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में महिला थाना पुलिस ने अजमेर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। महिला थाना प्रभारी कमलचंद मीणा ने बताया कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा ने गत २६ फरवरी को शिकायत दर्ज करवाई थी कि गत कई माह से अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली जा रही है इससे उसको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
-ऐसे आया पकड़ में....
छात्रा के पास अनचाहे कॉल आने से व लोगों द्वारा कहने से परेशान होकर छात्रा ने अपने साथ हो रही परेशानी की शिकायत महिला थाने में की। इस पर पुलिस टीम ने अनुसंधान शुरु किया व साईबर सेल की मदद से कॉल डिटेल आदि निकाल कर लिस्ट बनाई उसमें से छात्रा द्वारा परिचित के फोन पहचानने आदि जंाच करने के बाद लिस्ट में उसके जीजा अजमेर के नवीन कुमार मीणा का नाम सामने आया। इस पर पुलिस द्वारा उसे अजमेर से गिरफ्तार झालावाड़ लाया गया। पुलिस ने उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
-बीबी से बदला लेना चाहा
यहां पूछताछ में नवीन कुमार ने बताया कि जयपुर निवासी उसकी पत्नी से उसका मनमुटाव चल रहा है वह उससे अलग रह रहा है उसने अपनी बीबी से बदला लेने का प्लान बनाया और अपनी बीबी के नाम से फेसबुक फर्जी व फेक एकाउंट बनाया और उसमें आपत्तिजनक पोस्ट डालना शुरु किया लेकिन पत्नी द्वारा ज्यादा तवज्जो नही देने से वह कुंठित हो गया और फिर उसने अपनी अविवाहित ***** की फर्जी आईडी बना ली और उसमें आपत्तिजनक पोस्ट डालना शुरु कर दिया। इस आईडी पर आने वाली पोस्ट से परेशान मेडिकल की छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग