26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर पर केसरिया साफा, हाथों में तलवारें

राजपूत समाज ने निकाली शौर्ययात्रा

less than 1 minute read
Google source verification
Kesaria Safa on the head, Swords in the hands

सिर पर केसरिया साफा, हाथों में तलवारें

चौमहला. क्षत्रिय राजपूत समाज चौमहला-गंगधार ने महाराणा प्रताप जयंती मनाई। शौर्य यात्रा सत्यनारायण मन्दिर से महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यापर्ण कर शुरू हुई। सभी लोग राजपूती पोशाक में साफा बांधे, हाथों में तलवार लिए चल रहे थे। शौर्य यात्रा में आगे आगे घुड़सवार केसरिया पताका लिए चल रहे थे, उसके पीछे महाराणा प्रताप की झांकी चल रही थी। ग्राम पंचायत की ओर सरपंच प्रदीप डोसी सहित संगठनों ने स्वागत किया। यात्रा के समापन पर गुणवाद सभा का आयोजन किया। इसमें मुख्य अथिति जीवन सिंह राठौड़ शेरपुर, यशपाल सिसोदिया विधायक मन्दसौर, विक्रमसिंह झाला विधायक सुसनेर, दिलीप सिंह शेखावत पूर्व विधायक, सविता राठौड़ विकास अधिकारी डग, विशिष्ठ अथिति यशपाल सिह राठौड़, रविन्द्र सिंह राणा, जितेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह शक्तावत और हेमचंद्र सिंह झाला थे। वक्ताओं ने समाज को संगठीत होने पर जोर दिया। साथ ही कुरीतियों को छोडऩे का आह्वान किया। कार्यक्रम में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभावन छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। लक्ष्मण सिंह झाला, बहादुर सिंह झाला, धनंजय सिंह झाला, मानवेन्द्र सिंह झाला, राजेन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, ऋषिराज सिंह, गिरिराज सिंह सहित चौमहला गंगधार क्षेत्र के समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
रथयात्रा उत्सव समिति का कार्यकारिणी गठित
झालरापाटन. श्रीमन् नारायण उत्सव समिति की बैठक ट्रस्ट अध्यक्ष मोहनलाल सोनी की अध्यक्षता में हुई। इसमें ३ दिवसीय रथयात्रा महोत्सव को आयोजित करने के लिए कार्य योजना बनाई। सफल आयोजन के लिए समिति में अध्यक्ष सत्यनारायण राठौर, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सोनी, महामंत्री इंदुशेखर पाटीदार, कोषाध्यक्ष नारायण लाल माली, उत्सव प्रभारी बृजमोहन बैरवा, नंदलाल राठौर, देवकरण गुर्जर, पूनमचंद गुर्जर, मिडिया प्रभारी पंकज वैष्णव, बृजेन्द्र दुबे, सलाहकार विजय राठौर, नितिन सोनी, राहुल माली, निर्मल सोनी, बालचंद नामदेव, अनिल राठौर, अर्जुन कसेरा, अजय राठौर, मनोज प्रजापति, मोहनमंत्री, राहुल सोनी, लोकेश सुमन, राजेश सुमन, अजय शर्मा, घनश्याम, नरेन्द्र शर्मा, बालाराम पाटीदार, नेमीचंद प्रजापति को मनोनीत किया।