27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

Jhalawar Top Crime News : खानपुर पुलिस ने पकड़े वाहन चोर, सात बाइक बरामद, बारां जिला रहा टारगेट पर

चोरी करने के बाद छुपा रखी थी पांच मोटरसाइकिल

Google source verification

खानपुर. झालावाड़ जिले की खानपुर थाना पुलिस ने शातिर चोर को गुुरुवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात बाइक बरामद की।
सीआई हरिसिंह मीणा बताया मोटरसाइकिल चोर संजय कुमार खाती 38 पुत्र बाबूलाल निवासी बैसार, सोनू 25 पुत्र घांसीलाल सहरिया और सांवरिया सुमन 22 पुत्र गिरधारी माली निवासी रायपुरिया थाना मोठपुर जिला बारां को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस थाना खानपुर में छीतरलाल 42 पुत्र रामगोपाल कुम्हार निवासी नीमोदा थाना कवाई की बाइक अटरू चौराहा से बाइक चोरी की रिपोर्ट दी थी। वहीं नंदकिशोर 50 पुत्र कन्हैयालाल मीणा निवासी निमथुर थाना छबड़ा ने खानपुर काली तलाई से बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस पर पुलिस उपधीक्षक नानालाल साल्वी के सुपरविजन और सीआई मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने तीन आरोपियों के कब्जे से चोरी की सात बाइक बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपी संजय कुमार की मुताबिक पांच चोरी की मोटरसाइकिल छुपा रखी थी। आरोपी ने बारां के अटरू कवाई छबड़ा छीपाबड़ौद मोठपुर से करीब 40 बाइक चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस की गठित टीम में कमलेश कुमार उपनिरीक्षक, हरिसिंह एएसआई, कांस्टेबल देवेंद्र, हेमन्त, अकलेश सुभाष कांस्टेबल का सहयोग रहा।
पोषाहार रूम का ताला तोड़ कई सामान चुराए
रटलाई. कस्बे के निकट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रीझोन में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने पोषाहार रूम का ताला तोड़ कर कई सामान चुरा लिए। प्रिंसीपल हेमराज कुम्हार ने मामला दर्ज कराया है। कुम्हार ने बताया कि पोषाहार के कमरे में एक गैस सिलेण्डर, एक गैस भट्टी, 2 भगौने, एक क्विंटल गेहूं, एक क्विंटल चावल, 100 थालियां, दूध पावडर के 28 पैकेट अज्ञात चोर चुरा ले गए। पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
14 सटोरिए गिरफ्तार, 44 हजार 520, रुपए जब्त
भवानीमंडी. स्थानीय पुलिस व डीएसटी टीम ने जुआ व सट्टे पर कार्रवाई करते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 44 हजार 520 रुपए की राशि बरामद की है। थानाधिकारी रामनारायण भंवरिया ने बताया कि भवानीमंडी में बुधवार रात कार्रवाई की। मौके से मोहम्मद रफीक, अशफाक खान, शानू खान, मोहम्मद कलाम, शम्भू सिंह, अनिल मोची, राकेश मेघवाल, बगदूराम मेहर, साहिल मंसूरी, गोपाल मेघवाल, हरिशंकर तेली, संजय, सलीम खान, मोहम्मद शफीक को गिरफ्तार किया है।