
-कल जयपुर में चिकित्सा मंत्री करेंगे सम्मानित
खानपुर. राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम में ब्लॉक ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके चलते सोमवार को जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में विश्व जनसंख्या दिवस पर मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री द्वारा 7 लाख रुपए का चेक व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि ब्लॉक के सभी सामुदायिक व पीएचसी के साथ उपस्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा भी बेहतर कार्य किया है। इसमें एएनएम व आशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसके अलावा ब्लॉक के सर्र्जन राजेन्द्र कुमार सोनी, अकलेरा के सर्जन एमएल मीणा द्वारा सफलतापूर्वक नसबंदी केस किए। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2016-17 मे खानपुर पंचायत समिति ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया था। जिले में परिवार कल्याण में खानपुर के अलावा अब तक किसी भी पंचायत समिति ने प्रथम स्थान प्राप्त नहीं किया है। उन्होंने बताया कि परिवार कल्याण में कलक्टर व उच्चाधिकारियों के निर्देशन में पंचायत समिति ने यह सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि वर्ष 18-19 में महिला नसबन्दी के 577 के लक्ष्य के मुताबिक 706 नसबन्दी ऑपरेशन कर 122.38 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया। इसके पीपीआईयूसीडी में लक्ष्य 570 के मुकाबले 639 केस कर 112.10 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया।
13 ग्राम पंचायतों के लाभार्थियों को दिया प्रशिक्षण
मनोहरथाना. पंचायत समिति के ट्राइसम भवन में शनिवार को 13 ग्राम पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को देयलाभ, निर्मार्ण तकनीकी, नक्शा आदि का प्रशिक्षण दिया। विकास अधिकारी हनुमान मीणा ने बताया कि ग्रामपंचायत मनोहरथाना, मनपसर, पिण्डोला, दांगीपुरा, बनेठ, कोलूखेड़ीकलां, कामखेड़ा, सरेड़ी, सेमलीहाट, शोरती, ठीकरिया, टोडऱीजगन्नाथ, टोडरीमीरां के प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2019-20 में स्वीकृत लाभार्थियों को प्रशिक्षण में आवास समय से पूर्व निर्माण करने के निर्देश दिए। अपात्र परिवारों को रिमाण्ड मॉड्यूल से हटाने आदि की जानकारी दी। कनिष्ठ अभियन्ता कालूलाल मीणा, कनिष्ठ तकनीकी बृजेश गौतम, आवास प्रभारी हरिराम लोधा एवं 13 ग्राम पंचायतों के विकास अधिकारी मौजूद रहे।
एक माह से सारोला-भीमसागर-झालावाड़ रोडवेज बंद
सारोलाकलां. सारोला तारज क्षेत्र के 65 गंावों का जिला मुख्यालय से सीधा परिवहन सम्पर्क कटने से लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। हाल यह है कि रोडवेज प्रबन्धन द्वारा दो चार दिन चला बार-बार बंद कर दी जाती है। जब कि ये रोडवेज तारज सारोला क्षेत्र के 65 गांवों को सीधा जिला मुख्यालय से जोड़ती है। इसी से सारोला तारज डाक थैलों का आदान प्रदान होता है, जबकि सैकड़ों लोगों को सरकारी राजकाज, अस्पताल, आदि कार्यों के लिए जिला मुख्यालय आना जाना लगा रहता है। कौशल किशोर गौतम और छात्र दिनेश हलसर का कहना है कि बस के अभाव में जिला मुख्यालय पहुंचने में परेशानी होती है। मुख्य प्रबंधक का कहना है कि रोडवेज के पास स्टाफ नहीं है, इनकम भी नहीं आती है।
जैविक खेती से लागत कम होगी, मुनाफा बढ़ेगा
-किसानों को समन्वित कृषि प्रणाली के फायदे बताए
झालरापाटन. आईटीसी मिशन सुनहरा कल, जल शक्ति अभियान, महात्मागंाधी नरेगा योजना, आईआईआरडी के संयुक्त तत्वावधान में कृषक भ्रमण का आयोजन किया। इस दौरान कार्यक्रम में पादप रोग विज्ञान सहायक आचार्य डॉ. प्रदीप शेखावत ने किसानों को समन्वित कृषि प्रणाली से खेती करने के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक किसान को भूमि में 3 से 4 तरह की फसल, फलदार पौधे और मेढ़़ पर वानिकी पौधे लगाना चाहिए। जिससे प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान कम होता है तथा आमदनी अधिक होती है। मृदा विज्ञान सहायक आचार्य डॉ. सुनील दाधीच ने किसानों को जैविक खेती को बढ़ावा देने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे खेती की लागत में कमी आती है, उत्पाद का दाम अच्छा मिलता है एवं उत्पाद स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं। जैविक खेती में कृषकों को पक्की केचुआ खाद इकाई के स्थान पर कम कीमत में केचुआं खाद बनाने के लिए जमीन पर पक्का फर्श कर बैड के चारों तरफ सूखी ईंट की चुनाई करनी चाहिए। इससे वायु का संचारण अच्छा रहता है और केचुआ खाद जल्दी बनती है। जैविक खेती से किसानों में दुधारू पशु पालने के लिए रूझान बढ़ेगा। जिससे दुध उत्पादन
में आ रही कमी की पूर्ति हो सकेगी। इस दौरान किसानों को स्वच्छ मौसम विज्ञान उपकरण, पॉली हाऊस, मलचिंग, उन्नत बीज प्रदर्शन का अवलोकन कराया। दल ने जिले के 16 गंावो के 44 किसानों ने भाग लिया। उनके साथ आईआईआरडी कृषि विशेषज्ञ सुरेश मीणा और परियोजना अधिकारी जसवीर सिंह भी मौजूद थे।
Published on:
01 Sept 2019 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
