11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाटूश्यामजी जा रहीं रोडवेज बस टकराई ट्रक से, उड़ गए परखच्चे, मच गई चीख पुकार, महिला की मौत, 12 घायल

Bus Accident : रात में एक रोडवेज बस ओवरटेक करते समय ट्रक से टकरा गई। जिसके बाद बस में बैठे यात्रियों मे चीख पुकार मच गई।

2 min read
Google source verification
patrika photo

patrika photo

झालावाड़ में रात में एक रोडवेज बस ओवरटेक करते समय ट्रक से टकरा गई। जिसके बाद बस में बैठे यात्रियों मे चीख पुकार मच गई। हादसे में एक महिला यात्री की मौके पर मौत हो गई और 12 यात्री गंंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां घायलों का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें: भाई ने अपनी बहन की सहेली के साथ मौका देखकर किया Rape, 23 साल की युवती के साथ हुआ दुष्कर्म

पुलिस के अनुसार हादसा रात करीब 10 बजे हुआ। रोडवेज बस झालावाड़ डिपो से करीब 20 यात्रियों को लेकर खाटू श्याम जी के लिए रवाना हुई थी। जमुनिया के पास बस चालक ओवरटेक कर रहा था, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक से रोडवेज की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

यह भी पढ़ें:राजस्थान में इस बीमारी की चपेट में आई हजारों महिलाएं, सबसे ज्यादा खतरा इन जिलों में, यह है सबसे बड़ा कारण

घायल ड्राइवर ने बताया कि इस दौरान बस का ब्रेक भी फेल हो गया, जिससे बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के केबिन और कंडक्टर साइड पर बैठे यात्री बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई और आसपास अफरा-तफरी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की और एंबुलेंस के जरिए उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना में सुकेत निवासी संतोष बाई की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल यात्रियों का इलाज झालावाड़ जिला अस्पताल में जारी है।

इधर हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचने लगे, जिससे अस्पताल परिसर में भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एडीएम सत्यनारायण अमेठा, एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

कंडक्टर राधेश्याम लोधा ने बताया कि हादसे के वक्त वह टिकट चेक कर रहे थे। तभी जोरदार झटका लगा और फिर उन्हें कुछ याद नहीं है। बस चालक शंभूदयाल ने बताया