कोतवाली पुलिस ने सोमवार को कार्यवाही करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर को दो देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि अन्तर जिला बार्डर देवरीघटा पर नाकाबंदी के दौरान आदतन अपराधी, मादक पदार्थ व अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कोटा के बालिता कुन्हाडी निवासी हिस्ट्रीशीटर यशवन्त उर्फ राजा के कब्जे से 2 देसी पिस्टल जब्त की। कार्रवाई करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, सीओ मुकुल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी भूरीसिंह के नेतृत्व में आदतन अपराधी, मादक पदार्थ, अवैध हथियार तस्करों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर निगरानी रखी जा रही है।
तस्करी की मिली थी सूचना-
कोटा शहर के हिस्ट्रीशीटर का झालावाड़ में हथियार तस्करी के लिए आने का इनपुट पुलिस को मिले थे, इसके बाद कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई का प्लान बनाया। देवरीघटा पर नाकाबंदी कर समस्त वाहनों की सघन चैकिंग की गई। इस दौरान नाकाबंदी में कोटा शहर का हिस्ट्रीशीटर यशवन्त उर्फ राजा के कब्जे से 2 देसी पिस्टल मिली जिसे जब्त कर हथियार तस्करी के नेटवर्क के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।
17 मामला दर्ज-
हिस्ट्रीशीटर यशवन्त उर्फ राजा के खिलाफ 17 आपराधिक प्रकरण, अवैध हथियार, हत्या का प्रयास, चोरी, अवैध शराब के प्रकरण दर्ज है। कार्रवाई में विशेष भूमिका कांस्टेबल श्यामलाल, चन्द्रशेेखर की रही। वहीं कार्रवाई करने में थानाधिकारी भूरीसिंह, मोहन चन्द, गोपीरमण,हैड कांस्टेबल सरदार सिंह,राजेश स्वामी, मुरारीलाल की रही।