झालावाड़.श्री महावीर सेवादल राडी के बालाजी के तत्वावधान में चल रहे चेत्र नवरात्रा मेले में सोमवार को देर रात तक कई कार्यक्रम हुए। मेला संयोजक राजकुमार सोनी व सह संयोजक सीएम धाभाई ने बताया कि सोमवार को चेत्र नवरात्रा मेले में हरीहर बाबा द्वारा भव्य राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुतियां दी। कलाकारों ने राजस्थानी गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी साथ हरी हर बाबा के भवाई नृत्य को दर्शकों ने काफी सराहा। कार्यक्रम का शुभारंभ सेवा भारती के दुली चंद्र, पार्षद चंद्रकला बैरागी, विजय पोरवाल, चंद्रशेखर शर्मा, अजय जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन प्रवक्ता अनिल कसेरा ने किया। कार्यक्रम में नाग लपेटो लेवे सहित कई राजस्थान लोग गीतों पर कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां देने पर लोग झूम उठे।
कवि सम्मेलन आज-
महावीर सेवादल के अध्यक्ष संजय जैन ने बताया अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवि अपनी प्रस्तुतियां देंगे कवि सम्मेलन आज रात्रि 8 बजे से बालाजी प्रांगण में शुरु होगा। जिसमें हास्य सम्राट जानी बैरागी, लाफ्टर वीनर सुरेश अलबेला, डॉ.अनिल चौबे बनारस, मानवीर मधुर मथुरा, गजेंद्र प्रियांशु बाराबंकी, सुमित्रा सरल रतलाम, गोविंद राठी सारंगपुर, राजकुमार बादल शकरगड काव्य पाठ करेंगे। समिति द्वारा कवि सम्मेलन में महिलाओं व पुरुषों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
ये रहे मौजूद-
सोमवार को हुए कार्यक्रम में समिति के भूपेन्द्र शर्मा, जगदीश सोनी, सचिन अग्रवाल, दिलीप जैन, अमित विजय, टिन्नू, लेखराज लोधा, लोकेश व्यास, जितेंद्र झाकल, रघुनाथ शर्मा,वीरेंद्र सोगरिया,आदित्य राज, केशव शर्मा, गौरव सेन, रोहित मित्तल, अंकुर पटवा, विनोद खंडेलवाल, भानु अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।