27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali Festival….खरीदारी के लिए बाजार तैयार, 250 करोड़ का उत्सव

ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक कम्पनियों ने आधुनिकतम उत्पाद बाजार में उतार दिए

3 min read
Google source verification
Diwali Festival....खरीदारी के लिए बाजार तैयार, 250 करोड़ का उत्सव

Diwali Festival....खरीदारी के लिए बाजार तैयार, 250 करोड़ का उत्सव

झालावाड़. खुशियों के महापर्व दिवाली की घर-घर में तैयारियां शुरू हो गई है। ग्राहकों के लिए बाजार और शोरूम नए-नए उत्पादों से सज कर तैयार हो गए हैं। ग्राहकों ने दिवाली खरीदारी की प्राथमिकताएं तय कर ली है और खरीदारी के लिए निकल पड़ रहे है बाजार में। ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रोनिक कम्पनियों ने आधुनिकतम उत्पाद बाजार में उतार दिए हैं। खरीदारी का दिवाली उत्सव सुनहरा अवसर है, क्योंकि कम्पनियों ने भी ग्राहकों के लिए कई आकर्षक स्कीम और छूट देना शुरू कर दिया है। पत्रिका टीम ने दिवाली पर जिलेभर में होने वाले कारोबार के आकलन को लेकर व्यापार संगठनों, प्रमुख व्यापारियों, डीलर्स आदि से बातचीत की तो सामने आया कि हर परिवार दिवाली पर कुछ न कुछ नया खरीदने को तैयार है। इस बार बाजार में अच्छी खरीदारी की संभावनाएं है। मोटे तौर पर दिवाली महापर्व पर जिले में कारोबार का आंकड़ा 250 करोड़ को पार करने का अनुमान है। ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रोनिक और प्रॉपर्टी बाजार में तो इन्क्वायरी लेवल काफी बढ़ गया है। शुभ मुर्हूत पर खरीदार के लिए वाहनों, इलेक्ट्रोनिक उत्पादों की अग्रिम बुकिंग करवा रहे हैं। इस बार जिले में ट्रैक्टर बाजार में काफी उछाल है। ट्रैक्टर निर्माता कम्पनियों ने धनतेरस पर डिलवरी देने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की है। ग्राहकों ने अग्रिम बुकिंग करवा ली है। ज्वैलरी शोरूम पर नई डिजायन के गहनों से सज गए हैं। हल्के वजन के गहनों की मांग ज्यादा आ रही है। दिवाली पर सावों की खरीदारी का भी जोर है। इलेक्ट्रोनिक, रेडिमेड गारमेट आदि में भी खरीदारी में उछाल आ गया है। प्रॉपर्टी बाजार में भी छाई सुस्ती टूट गई है। नवरात्र से ही प्रॉपर्टी बाजार में बूम आ गया है। झालावाड़ शहर, झालरापाटन, भवानीमंडी, अकेलरा, मनोहरथाना, खानपुर, पिड़ावा आदि जगहों पर भी शोरूमों पर विश्ेाष सजावट की जा रही है। ग्राहक शाम को खरीदारी पर ज्यादा आते हैं।

बरसेगा धन, व्यापारियों और दुकानदारों में खुशी

झालरापाटन. दीपावली के त्यौहार के लिए बाजार पूरी तरह से सजने लगे हैं। दीपावली पर बाजार में जमकर धन बरसेगा। लोगों ने खरीदारी के लिए बाजार की तरफ रुख करना शुरू कर लिया है। इससे बाजार रोशन हो उठे हैं।
दीपावली की ग्राहकी चलने से कई दिनों से व्यापार नहीं चलने के कारण मायूस बैठे दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं। कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल्स, सर्राफा, नए-नए गिफ्ट आइटम, जूतों की सेल तक की दुकानें और शोरूम सजावट होने से गुलजार नजर आ रहे हैं। दीपावली से पहले इस तरह के मंजर हर बार देखने को मिलते हैं। काफी युवा ऐसे हैं जो दीपावली की सेल से पढ़ाई व अन्य खर्च निकाल लेते हैं। कोरोना की वजह से बाजार के बिगड़े समीकरण इस बार खरीदारों ने बदल दिए हैं। बाजारों में एक बार फिर से आस नजर आ रही है। इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल्स शोरूम पर भी खरीदारी के लिए ग्राहकों का अच्छा खासा आगमन हो रहा है। सेल पर किफायती दामों पर मिल रहे ब्रांडेड आइटम युवा पसंद कर रहे हैं, वहीं ज्वेलरी शोरूम पर भी महिलाओं की भीड़ नजर आने लगी है। रंग बिरंगी कैंडल्स लाइट और गिफ्ट पैक दुकानों पर दिखाई दे रहे हैं। डिजाइनर और हैंगिंग दिए जो गणपति स्वस्तिक व शुभ चिह्न से बने हैं। दुकानदारों का कहना है कि इनकी काफी मांग है। त्यौहार को देखते हुए ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यह दुकानदार अलग-अलग सामान पर अलग-अलग योजनाएं दे रहे हैं। इससे ग्राहक आकर्षित हो रहे हैं। दुकानदारों ने दीपावली को लेकर स्टॉक मंगाया है। कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि दीपावली के साथ ही शादी विवाह के लिए लोगों ने खरीदारी करना शुरू कर दिया है। इससे कपड़ों की बिक्री तेज हो गई है। गारमेंट शोरूम पर भी दुकानदारों ने कई वैरायटी मंगाई हैं। जहां पर युवा वर्ग की भीड़ दिखाई दे रही है।

- 10 करोड़ के अन्य कारोबारी गतिविधियां