25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रत्येक मण्डल को मजबूत बनाने के लिए लगाएंगे प्रवासी कार्यकर्ता

सशक्त मंडल अभियान को लेकर भाजपा की एक दिवसीय कार्यशाला रामकुंड बालाजी मंदिर परिसर कनवाडी में सम्पन्न हुई

2 min read
Google source verification
प्रत्येक मण्डल को मजबूत बनाने के लिए लगाएंगे प्रवासी कार्यकर्ता

प्रत्येक मण्डल को मजबूत बनाने के लिए लगाएंगे प्रवासी कार्यकर्ता

झालावाड़. सशक्त मंडल अभियान को लेकर भाजपा की एक दिवसीय कार्यशाला रामकुंड बालाजी मंदिर परिसर कनवाडी में सम्पन्न हुई। भाजपा मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन धाभाई ने बताया कि स्व. सुंदर सिंह भंडारी के चल रहे जन्म शताब्दी वर्ष के तहत आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि संगठन जिला प्रभारी छगन माहुर थे। कार्यशाला में सम्बोधित करते हुए माहुर ने कहा कि पन्ना प्रमुख तक पार्टी को मजबूत करें। इस योजना में सभी पार्टी कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारियों का नियोजन होना चाहिए। स्वयं पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी इस योजना के तहत पन्ना प्रमुख का दायित्व निर्वहन कर चुके है। प्रत्येक मंडल सशक्त मंडल हो, इसके लिए जि़ले के प्रत्येक 24 मंडलों पर प्रवासी कार्यकर्ता लगाए जाएंगे। जो जिस विधानसभा का कार्यकर्ता होगा। उसे दूसरी विधानसभा के मंडलों पर जि़म्मेदारी दी जाएगी। इस अभियान के तहत नियुक्त किए गए मंडल प्रभारी प्रभार मंडल पर जा कर वहां की कार्यकारिणी, बूथ अध्यक्ष, समिति, पन्ना प्रमुख का भौतिक सत्यापन करेंगे। अध्यक्षता जि़ला अध्यक्ष संजय जैन ने की। एवं विशिष्ट अतिथि श्रीकिशन पटीदार व श्यामसुंदर शर्मा थे। जैन ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि 16 अगस्त से प्रारम्भ होने वाले सशक्त मंडल अभियान को गंभीरता से लेकर कार्य करें। कार्यशाला में मंडल प्रभारियों की घोषणा की गई, जिसमें जि़ला महामंत्री संजय वर्मा को भवानीमंडी ग्रामीण, राजेश शर्मा को भवानीमंडी नगर, दिलीप प्रजापति को बकानी मंडल, हेमंत सिंह को झालरापाटन नगर, निर्मल शर्मा को उन्हेल, नरेंद्र तोमर को असनावर,जयदीप सिंह झाला को डग मंडल, चन्द्र प्रकाश लोधा को मनोहरथाना, जीवनधर जैन को घड़ावली,यतन सिंह यादव को अकलेरा नगर, मनोज मूँजा को अकलेरा ग्रामीण, दिनेश मेहर को भालता, विजय न्यति को खानपुर, कैलाश दांगी को पनवाड, जि़ला उपाध्यक्ष गोविंद धाकड़ को सरोला कला, बंकट राठी को मण्डवर तीनधार, हडमत सिह को पिडावा ग्रामीण, राकेश गुप्ता को झालरापाटन ग्रामीण, अनूप गौतम को झालावाड शहर, करण सिंह को पिडावा नगर, प्यारेलाल तंवर को रायपुर, तूफ ़ान सिह सोलंकी को सुनेल, बालकिशन पाटीदार को चौमहला, नारायण सिंह को मिश्रोली मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया।