
वनक्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खोद-खोद कर इतने बड़े गड्ढे कर दिए
झालावाड़. वनक्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खोद-खोद कर इतने बड़े गड्ढे कर दिए कि इनको भरना मुश्किल होगा। साथ अवैध खनन से हजारों में पौधे भी नष्ट हो गए। अवैध खनन करने वाले यह काम दिन-दहाड़े कर रहे हैं लेकिन संबंधित विभाग ने आंख पर पट्टी बांध रखी है।
खनन करने वालों पर कोईप्रभावी कार्रवाई नहीं होने से इनक हौसले बढ़ते जा रहे हैं। अवैध खनन शहर के आसपास दुर्गपुरा तालाब, रलायता एवं रलायती के समीप वन क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा है। वनक्षेत्रों में हो रहे इन गड्ढों से मिट्टी निकालने के मामले में फिलहाल तो कोई धणी-धोरी नजर नहीं आ रहा है। इसके चलते वन विभाग को राजस्व हानि भी हो रही है।
तालाब को खोदा
दुर्गपुरा तालाब में कई जगह गड्ढ़े कर इनमें से मिट्टी निकालने का खेल किया जा रहा है। इस तालाब में करीब आधा दर्जन से अधिक गड्ढे कर इनमें से मिट्टी निकाली जा चुकी है।
बिलौनिया है केंद्र
जिले में मिट्टी के दोहन का मुख्य स्थान बिलौनिया गांव का वन क्षेत्र है। बिलौनिया गांव के आंतरिक वन क्षेत्रों में मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। फिलहाल यहीं से मिट्टी की आवक हो रही है।
कार्रवाई का अभाव
जिले में अवैध खनन के मामले में कार्रवाई का अभाव बना हुआ है। इस तरह के मामलों में आउटिंग में पत्थर के मामलों में तो कार्रवाई की। लेकिन मिट्टी के अवैध खनन के ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में धड़ल्ले से मिट्टी का खनन चल रहा है।
रात में खनन
कई वनक्षेत्रों से देर रात को मिट्टी का खनन किया जाता है। ऐसे में दिन के समय तो वन विभाग के कर्मचारी एवं गश्ती दल सक्रिय रहते है। लेकिन रात्रि के समय किसी तरह का अंकुश नहीं होने के कारण यह लोग धड़ल्ले से वन क्षेत्रों में मिट्टी का खनन करने से गुरेज नहीं करते हैं।
गश्ती दल के सामने भी पेच
वन विभाग द्वारा अवैध खनन कर लाई जा रही मिट्टी के मामले में कई बार पकड़े ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में लोग निजी खेतों से मिट्टी लाना बताते हैं। विभागीय सूत्रों ने बताया कि ऐसे मामलों में कई बार निजी खेतों से मिट्टी लाने के मामलों में वन विभाग के गश्ती दल कार्रवाई नहीं कर पाते है जबकि इस तरह के प्रकरणों में भी पहले राजस्व विभाग से मिट्टी खनन की अनुमति लिया जाना अनिवार्य है।
वनक्षेत्र में मिट्टी खनन के मामले को दिखवाकर ऐसे मामलों में कार्रवाई करेंगे।
जयराम पांडे, सहायक उपवनसंरक्षक
Published on:
02 Feb 2018 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
