12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एक माह से मिनी सचिवालय की लिफ्ट बंद

-तीसरी मंजिल पर पहुंचते सांस फूल जाती है, दिव्यांग व कर्मचारी के साथ आमजन भी परेशान

2 min read
Google source verification
Mini secretariat lift off for one month

एक माह से मिनी सचिवालय की लिफ्ट बंद

एक माह से मिनी सचिवालय की लिफ्ट बंद
-तीसरी मंजिल पर पहुंचते सांस फूल जाती है, दिव्यांग व कर्मचारी के साथ आमजन भी परेशान
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. मिनी सचिवालय में लिफ्ट को खराब हुए करीब एक माह होने को है लेकिन उसे अभी तक नही ठीक करने से तीसरी मंजिल तक सिढिय़ां चढ़ते चढ़ते जब कर्मचारियों का ही दम फुलने लगता है तो दिव्यांग व बुर्जुग लोगों का क्या हाल होता हो यह सहजता से अनुमान लगाया जा सकता है। ऐसी ही परेशानी से दिव्यांग, कर्मचारी व आमजन रुबरु हो रहे है। मिनी सचिवालय के द्वितीय व तृतीय मंजिल पर विभिन्न विभागों में करीब 225 कर्मचारी कार्यरत है। इसमें करीब 75 कर्मचारी पचास साल की आयु पार कर चुके है ऐसे में उन्हे तीसरी मंजिल तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई कर्मचारी दिव्यांग व उम्रदराज भी है। तीसरी मंजिल पर राज्य बीमा, कृषि, अल्पसंख्यक व पशुपालन सहित अन्य ऐसे कार्यालय स्थित है जहां आमजन का काम पड़ता है ऐसे में लोगों को लिफ्ट के अभाव में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसके संचालन के जिम्मेदार सार्वजनिक निर्माण विभाग विद्युत खंड़ की ओर से लिफ्ट के बाहर लिफ्ट खराब होने चस्पा लगा कर इतिश्री कर ली गई है। इसमे बताया गया कि लिफ्ट अस्थाई रुप से बंद कर दी गई है।
-दिव्यांग कर्मचारी की व्यथा
मिनी सचिवालय में तीसरी मंजिल पर स्थित अल्पसंख्यक कार्यालय में कार्यरत दिव्यांग अब्दुल करीम ने बताया कि पैरो से लाचार होने के कारण उसे तीसरी मंजिल पर सिढिय़ा चढ़कर आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
-कर्मचारियों ने ज्ञापन भी दिया
मिनी सचिवालय में लिफ्ट ठीक करवाने की मांग को लेकर राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ राजेंद्र कुमार सोनी की अगुवाई में जिला कलक्टर को 16 जुलाई को ज्ञापन भी दिया जा चुका है लेकिन कोई हल नही निकला। इससे कर्मचारियों में रोष व्यक्त है।
-वैसे तो कहने को कुल 6 लिफ्ट है
मिनी सचिवालय में निर्माण के समय तीनों दिशाओं में तीन हिस्सों में अलग अलग लिफ्ट लगी हुई है लेकिन बीच में स्थित मात्र एक लिफ्ट ही चालू थी। सब कर्मचारी इसी का उपयोग करते थे। लेकिन इसके भी खराब होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
-फाल्ट की वजह से खराब हो गई, ठीक करवाएगे
इस सम्बंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग विद्युत खंड़ के सहायक अभियंता दीपक पारीक का कहना है कि मिनी सचिवालय की लिफ्ट में फाल्ट आ गया था इसलिए बंद कर दी गई। शीघ्र ही उसे ठीक करवाकर शुरु करने का प्रयास किया जाएगा।
-विकलंगों के लिए सोचना चाहिए
इस सम्बंध में जिला विकलांग संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश भील ने बताया कि मिनी सचिवालय में आम आदमी तो फिर भी जैसे तैसे सिढिय़ां चढ़कर ऊपर तक जा सकता है लेकिन विकलांग व्यक्ति को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन को इस ओर शीघ्र ध्यान देकर लिफ्ट ठीक करवाना चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग