
मोबाइल की बैट्री फटी, बालक के शरीर में पड़ गए फफोले
खानपुर. कस्बे के बड़ा बाजार में मोबाइल चलते समय उसकी बैट्री फटने से एक आठ वर्षीय बालक घायल हो गया। मोबाइल की बैट्री फटने व उसमे से चिंगारियां निकलने से बालक के पेट में कई जगह फफोले पड़ गए। इसके अलावा हाथों मे कई जगह जलने के निशान हो गए। सिर के बाल जल गए। बड़ा बाजार निवासी विकास नामदेव ने बताया कि उसका भतीजा दक्ष पुत्र कौशल नामा भामाशाह योजना में खरीदे गए मोबाइल में यू-ट्यूब चला रहा था। तभी मोबाइल की बैट्री फट गई। बालक को उपचार के लिए खानपुर चिकित्सालय ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया।
ट्रक हादसे में घायल की इलाज के दौरान मौत
झालावाड़.शहर में वृदांवन में ट्रक बाइक हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई। सीआई हेमन्त गौतम ने बताया कि शहर में अरावली ढाबे के यहां ६ मई को ट्रक व बाइक में टक्कर हो गई, थी जिसमें वृदांवन निवासी श्यामलाल (२४) पुत्र मांगीलाल बंजारा घायल हो गया था, जिसकी बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। ट्रक चालक संदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
नाबालिग बालिका को भगाने का मामला दर्ज
झालावाड़.शहर में महिला थाने में एक नाबालिग बालिका को बहलाफुसला कर भगाने का मामला दर्ज हुआहै। पुलिस ने बताया कि फरियादी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी लड़की को सलोतिया निवासी दुलीचन्द बैरवा भगा ले गया।
Published on:
09 May 2019 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
