
पिछले साल भी हुई थी चोरी
खानपुर. कस्बे में ग्राम पंचायत के तत्वावधान में चले बंगाली बाबा मेले में बुधवार रात में चोर को दुकान से मोबाइल चुराने के दौरान कुछ लोगों ने पकड़ लिया। इस पर चोर ने दुकानदार की अंगुली दांतों से काट डाली। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार भी एकत्र हो गए, लेकिन उसने दांतों से अंगुली नहीं छोड़ी। इस पर एक दुकानदार द्वारा चोर के सिर पर जोर से मारने पर वह भाग छूटा।
मेले में आए सवाईमाधोपुर के बोली निवासी दुकानदार जगमोहन ने बताया कि उसने गुलाब जामुन की दुकान लगा रखी है। रात में वह टेन्ट में सो रहा था। तभी चोर ने मोबाइल खींचकर भागने का प्रयास करने लगा तो उसके लड़के ने उसे पकड़ लिया। इस पर उसकी अंगुली दंातों से चबाकर लहुलुहान कर दिया। बाद में उसे अस्पताल ले जाकर उपचार कराया। आसपास आवाजें आने व दुकानदार एकत्र होने के बाद भी मौके पर पुलिसकर्मी नहीं आया। मेले में बनी अस्थायी पुलिस चौकी में एक भी जवान मौजूद नहीं था, जबकि पुलिस ने मेले के दौरान यहां पर 2 जवान तैनात किए है। दुकानदार जगमोहन ने बताया कि गत वर्ष भी मेले में उनकी दुकान से मोबाइल, कपड़े व अन्य सामान चोर ले गए थे। टाउन चौकी प्रभारी हनुमान सिंह झाला ने बताया कि मेेले में दुकानदारोंं के साथ हुई वारदात की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
--इधर दुकान से रुपयों से भरा बैग ले भागे
मेले में लगी किराने की दुकान से रात 8 बजे एक अज्ञात जना अंदर रखा रुपयों से भरा बैग खींचकर फरार हो गया। दुकानदार जितेश नामदेव ने बताया कि वह दुकान पर पिता को बैठाकर घर खाना खाने गया था। तभी एक ग्राहक आया और नमक की थैली मांगी, पिता के काउंटर से मुड़ते ही रुपयों से भरा बैग खींचकर भाग गया। बैग में ढाई से 3 हजार रुपयों के साथ बैंक की पासबुक सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। दुकानदार ने बताया कि इसकी रिपोर्ट कराने मेले की अस्थायी चौकी में गया तो उसे टाउन चौकी में जाने को कहा और टाउन चौकी में गया तो थाने में भेज दिया। बाद में थाने में जाने पर उसका मामला दर्ज करने से इन्कार कर दिया। वहीं पुलिस ने अब तक मौका मुआयना भी नहीं किया।
--आए दिन हो रही वारदातें
कस्बे में पिछले एक माह से आए-दिन वारदातों के बाद भी पुलिस ने कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया। करीब एक पखवाड़े पहले कस्बे में दिन दहाड़े कई दुकानदारों के मोबाइल चोरी हो गए। उसके बाद खड़ी कारों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी हो गए। इससे पहले डाकघर में हजारों के पार्सल व बाद में विद्युत निगम कार्यालय से आधा दर्जन ट्रांसफार्मर चोरी हो गए, लेकिन पुलिस एक भी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी व चोरी की बरामदगी नहीं कर सकी है।
--तीसरे दिन भी नहीं हुई संदिग्ध महिला की पहचान
कस्बे की सीएचसी में मंगलवार को गर्भवती महिला से धोखे से मंगलसूत्र चुराने के मामले में संदिग्ध महिला की तीसरे दिन भी पहचान नहीं हो सकी। ईरली निवासी महिला लक्ष्मी मीणा चिकित्सक के पास जांच कराने आई थी। तभी संदिग्ध महिला ने उसकी जांच कराने का नाम लेकर मंगल सूत्र उतराकर मौका देखकर फरार हो गई। चौकी प्रभारी हनुमानसिंह झाला ने बताया कि अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज लेकर फरियादी व चिकित्सालय स्टाफ को उपलब्ध कराया है। सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से संदिग्ध महिला की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हंै।
Published on:
07 Feb 2019 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
