scriptMojavat found guilty of violating code of conduct Report sent to Coope | मोजावत को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना कार्रवाई के लिए सहकारिता विभाग को रिपोर्ट भेजी | Patrika News

मोजावत को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना कार्रवाई के लिए सहकारिता विभाग को रिपोर्ट भेजी

locationझालावाड़Published: Oct 17, 2023 08:52:42 pm

Submitted by:

harisingh gurjar

-जिला निवार्चन विभाग में शिकायत दी थी

Mojavat found guilty of violating code of conduct Report sent to Coope
जिला निवार्चन विभाग में शिकायत दी थी


झालावाड़। एपीओ चल रहे सहकारिता विभाग के अधिकारी रायसिंह मोजावत को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना है। राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त होने की शिकायत पर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति ने जांच की थी। समिति ने मोजावत को राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त होना पाया। समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद इस सम्बन्ध में कार्रवाई के लिए जिला कलक्टर ने सहकारिता विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखा है। पिछले दिनों नरेश अरोड़ा ने मोजावत के सरकारी सेवा में रहते हुए राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने के बारे जिला निवार्चन विभाग में शिकायत दी थी।में आगे कार्रवाई होगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.