
,,
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी किया। झालावाड़ जिले में कुल 19234 विद्यार्थी 10 वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 16 हजार 252 विद्यार्थी पास हुए है। जिले का परीक्षा परिणाम 84.50 फीसदी रहा, जो गत वर्ष से दस फीसदी अधिक रहा। इसबार भी 12वीं बोर्ड की तरह शहरों की बजाएं ग्रामीण प्रतिभाओं ने परीक्षा परिणाम में एक मिसाल कायम की।
जिले में कई ग्रामीण प्रतिभाओं ने कमाल कर दिया। जिले के अकलेरा कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर के छात्र पवन प्रजापति ने सबसे ज्यादा 98.50 फीसदी अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।जिले में इस बार प्रथम श्रणेी 32.06, द्वितीय श्रेणी 43.68 तथा 24.26 फीसदी छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए है।जिले में प्रथम श्रेणी से 5211, द्वितीय श्रेणी 7099, तृतीय श्रेणी 3942 फीसदी पास हुए है।
यह भी पढ़ें : 5th Board Result में सरकारी स्कूलों ने मारी बाजी, सात लाख से ज्यादा बच्चे ग्रेड बी में
चाय बेचकर भी टॉप
अकलेरा कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर के छात्र पवन कुमार पुत्र दुर्गाशंकर प्रजापति ने कमाल कर दिया। छात्र ने नियमित 5-6 घंटे पढ़ाई की। छात्र पवन अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता दुर्गाशंकर की चाय की दुकान पर भी हाथ बंटाता था। पवन गेहूंखेड़ी से नियमित रुप से अकलेरा रोडवेज बस से ही आता-जाता था। अभाव में पढऩे के बाद भी पवन ने 98.50 फीसदी अंक प्राप्त जिले का नाम रोशन किया। अपनी सफलता का श्रेय गुुरुजनों व माता-पिता को दिया। आगे जाकर पवन कलक्टर बनना चाहता है।
मजदूर के बेटे ने किया कमाल
भवानीमंडी कस्बे के बथेल सीनियर सैकण्डरी स्कूल के छात्र दिपांशु शुक्ला ने 98 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। दिपांशु के पिता आरटीएम मिल में मजदूरी करते हैं। मां नीतू देवी गृहिणी है। श्रेय माता-पिता शिक्षक जितेंद्र खण्डेलवाल को दिया। वो इंजीनियर बनना चाहता है।
ऐसा रहा जिले का परीक्षा
श्रेणी - छात्र - छात्रा - प्रतिशत
प्रथम श्रेणी - 2439 - 2772 - 32.06
द्वितीय श्रेणी - 3704 - 3395 - 43.68
तृतीयश्रेणी - 2449 - 1493 - 24.26
ऐसा रहा गत छह सालों का परिणाम
2018 - 71.26
2019 - 76.6
2020 - 72.43
2021 - 99.42
2022 - 74.84
2023 - 84.50
सिविल सेवा में जाना चाहता है शिवम
राजकीय उमावि अकतास का छात्र शिवम मीणा पुत्र शंभूलाल मीणा ने 576 अंक प्राप्त कर 96 प्रतिशत बनाई है। वो सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करना चाहता है।छात्र ने नियमित रूप से 8 घंटे पढ़ाई की। सफलता का श्रेय परिजनों व गुरुजनों को दिया। प्रधानाचार्य अर्चना पाटीदार, व्याख्याता महेश कुमार, अखिलेश कुमार पाटीदार आदि ने छात्र को माला पहनाकर स्वागत किया।
जिले का दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम अच्छा रहा। गत वर्ष से इस बार 10 फीसदी परिणाम सुधरा है। काफी छात्रों के अच्छे अंक आए है। 32 फीसदी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए।
हरिशंकर शर्मा, एडीईओ, माध्यमिक, झालावाड़
Published on:
03 Jun 2023 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
