8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Road Accident: पालिकाध्यक्ष के बेटे की मौत, गाय को बचाने के चक्कर में खाई में गिरकर चकानाचूर हुई कार, 2 गंभीर घायल

जयपुर से अकलेरा लौटने के दौरान गाय को बचाने के चक्कर में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर कार खाई में गिरकर चकनाचूर हो गई। जिसमें पालिकाध्यक्ष के बेटे की मौत हो गई और 2 अन्य लोग गंभीर घायल हो गए।

2 min read
Google source verification

Jhalawar Accident News: राजस्थान के झालवाड़ जिले से दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें कार खाई में गिरकर चकनाचूर हो गई। हादसे में पालिकाध्यक्ष के बेटे की मौत की खबर सामने आई है साथ ही 3 लोग घायल हो गए।

हादसा झालावाड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर कलमंडी खुर्द के पास सोमवार तड़के 5 बजे का बताया जा रहा है। जिसमें गाय को बचाने के चक्कर में कार पलट गई और खाई में जाकर गिर गई। जयपुर से अकलेरा लौट रहे पालिकाध्यक्ष के बेटे की मृत्यु हो गई और 3 अन्य जने घायल हो गए। जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें उपचार के लिए कोटा रेफर कर दिया है और एक जने को जिले के एसआरजी चिकित्सालय में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें : Kota: सगाई समारोह से लौट रहे सगे साडू भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, वैन ने मारी जोरदार टक्कर

चिकित्सालय में भर्ती घायल पीयूष ने बताया कि 'जयपुर उच्च न्यायालय में 12 दिसंबर को कमलेश को किसी मामले में पेश होना था। जिसके लिए वे सभी 11 दिसंबर को यहां से कार से जयपुर गए थे। रविवार रात 12:30 बजे वह जयपुर से वापस लौट रहे थे तभी सोमवार सुबह करीब 5:00 बजे फल मंडी के यहां उनकी कार के सामने अचानक गाय के आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में कार हाईवे से नीचे एक खेत के समीप जाकर पलट गई। जिससे उसमें सवार अकलेरा नगरपालिका कार्यवाहक अध्यक्ष कैलाशी बाई मेघवाल के पुत्र 35 वर्षीय कमलेश कुमार की मृत्यु हो गई। इसके अलावा 35 वर्षीय पीयूष, 34 वर्षीय राजेंद्र, 36 वर्षीय मनोज घायल हो गए। जिन्हें हाईवे की एंबुलेंस से उपचार के लिए एसआरजी चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने राजेंद्र और मनोज की हालत गंभीर होने से उन्हें उपचार के लिए कोटा रेफर कर दिया। जबकि पीयूष को हालत सामान्य होने के कारण एसआरजी चिकित्सालय में भर्ती किया। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग