25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder in car : वन विभाग की नर्सरी के बाहर युवक का मर्डर

कार में मृत मिला युवक, वन विभाग के नाकेदार सहित पांच पर हत्या का मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
Murder of a young man outside the forest department nursery

झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे में वह नर्सरी जिसके बाहर युवक का मर्डर हुआ है।

नाकेदार के साथ कार में साथ गया था मृतक : तीन आरोपी डिटेन

अकलेरा (झालावाड़) . यहां वन विभाग की नर्सरी के सामने शुक्रवार रात विभाग के नाकेदार की कार में एक युवक संदिग्ध हालात में बेहोश मिला। परिजनों ने उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर नाकेदार सहित 4 जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को डिटेन किया है।
अकलेरा सीआई लक्ष्मीचंद ने बताया कि मृतक के पिता वृंदावन कॉलोनी निवासी रतनलाल ने रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि उसके पुत्र योगेंद्र (33) को शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे नाकेदार कैलाश मीना घर से बुलाकर ले गया था। शाम तक नहीं लौटने पर उसकी तलाश की। रात करीब 10 बजे भोपाल नाके के पास नर्सरी के सामने योगेंद्र कार में बेहोश मिला, जिसे अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने नाकेदार कैलाश, जीतमल सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।

नाकेदार ने खरीदी थी नई कार

नाकेदार कैलाश रेंज के सरकारी आवास में रहता है। उसने करीब एक सप्ताह पहले ही नई कार खरीदी थी। मृतक व आरोपी इसी कार से गए थे। बाद में युवक को वे कार में डालकर ले आए। इसी बीच पिता ने उसे कार में देखा और अस्पताल ले गए।

रेंजर को जानकारी नहीं

अकलेरा रेंजर राजेन्द्र मीना ने घटना की जानकारी से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि वह झालावाड़ किसी काम से गए थे।