27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

Sri Krishna Janmashtami : नंदघर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की

जन्माष्टमी पर द्वारकाधीश मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Google source verification

झालरापाटन. देवस्थान विभाग व द्वारकाधीश पुष्टि भक्ति सत्संग समिति के तत्वाधान में द्वारकाधीश मंदिर में गुरुवार रात कृष्ण जन्म की सुखद घड़ी के इंतजार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। जैसे-जैसे शाम ढली कृष्ण रंग का उल्लास बढ़ता चला गया। रात आने के साथ ही सबकी निगाहें घड़ी के कांटों पर टिक गई। द्वारकाधीश मंदिर में सोमवार रात 8 बजे से 11:30 बजे तक द्वारकाधीश व नवनीत प्रिया जी के फूल बंगला मनोरथ दर्शन हुए। 12 बजते ही घंटे, घड़ियालों की ध्वनियों के बीच आतिशबाजी व बंदूके दाग कर जय गोविंद जय गोपाल के उद्घोष के साथ भगवान श्री कृष्ण के प्रकट होने का नंद के घर आनंद भयो, आलकी रे पालकी जय कन्हैया लाल के जयकारे से स्वागत किया गया।
भजनों की रसधार व मंत्रों की गूंज के बीच सालिगराम को पंचामृत स्नान कराया। माखन मिश्री और पंजेरी का भोग लगाया और महाआरती की। जन्मोत्सव के साथ ही मंदिर परिसर में चारों ओर उल्लास फैल गया। कृष्ण जन्मोत्सव के दर्शन के लिए रात 8 बजे से ही द्वारकाधीश परिसर में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था और देखते ही देखते रात 10 बजे श्रद्धालुओं का सैलाब उमडने से परिसर में पैर रखने तक को जगह नहीं मिली। जन्मोत्सव के दर्शन के लिए कपाट खुलते ही श्रद्धालु मंदिर में उमड़ पड़े।
पुष्टि भक्ति सत्संग समिति ने इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आने और जाने के अलग-अलग रास्ते बना दिए जिससे दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं आई। इस दौरान पुलिस का भी कड़ा बंदोबस्त किया गया था। आनंद धाम मंदिर में भी रात को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। कृष्ण जन्म दर्शन के लिए रात 12 बजे तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही।
श्रीमन नारायण मंदिर में आचार्य दिलीप शर्मा, पंडित श्याम शर्मा, पंडित राजेंद्र शर्मा ने शेषनाग पर भगवान श्रीमन नारायण की झांकी सजाई। सूर्य मंदिर, कल्याण राय मंदिर, नगर सेठ कल्याण राय मंदिर, रणछोड़ राय मंदिर, रणछोड़ मंदिर गिनदौर , कसेरा बाजार स्थित राम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।
भजन संध्या हुई
द्वारकाधीश मंदिर परिसर में गुरुवार रात कृष्ण जन्मोत्सव से पूर्व हुई भजन संध्या में राधा माधव सत्संग समिति की गायिका ममता शर्मा एंड पार्टी ने एक तू जो मिला सारी दुनिया मिली, अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो तेरे दर सुदामा गरीब आ गया, आरती कुंज बिहारी की गिरधर कृष्ण मुरारी की, जन्मयू पुत्र नंद जूं, श्री गोकुल को चंद, यशोमति कुखं चंद्रमा प्रगटयो या ब्रज को उजियार … जैसे एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। बच्चों ने धरा मनमोहन रुप। कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान जगह-जगह से राधा कृष्ण का रूप धर कर आए बच्चों ने मौजूद लोगों का मन मोह लिया। जिन्हें पुष्टि भक्ति सत्संग समिति एवं देवस्थान विभाग की ओर से पारितोषिक प्रदान किए गए।
नंदोत्सव मनाया
द्वारकाधीश मंदिर में शुक्रवार सुबह भगवान द्वारकाधीश के पलना दर्शन हुए व नंद उत्सव मनाया जिसमें महिलाओं ने बधाइयां गाकर माहौल को ब्रजमय बना दिया। आनंद धाम मंदिर पर भी नंदोत्सव मनाया गया। शाम को आरती हुई। चौथ गणेश सेवा समिति पिपली बाजार के तत्वाधान में पिपली बाजार में दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें डीजे पर चल रहे भजनों पर नवयुवक जमकर नाच रहे थे। प्रतियोगिता को देखने के लिए देर रात तक लोगों की भीड़ जुटी रही। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की गई।