
वार्ड चार में रोड नहीं, नलों में आ रहा गंदा पानी
झालावाड़.राजस्थान पत्रिका की ओर से रविवार को 'मेरा शहर मेरा मुद्दाÓ अभियान के तहत वार्ड चार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। वार्डवासियों ने गंदे पानी की जलापूर्ति, रोड की सफाई नहीं होने व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगे होने की शिकायतें की। ऐसे में शहर की सरकार के विकास के वादे कतई कागजी नजर पड़ते है। शिव मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में वार्डवासियों ने कई समस्याएं बताई, जिनका नगर परिषद व जिला प्रशासन से समाधान की मांग भी वार्ड के लोगों ने की।
संवाद में इन्होंने लिया भाग-
वर्षा भाटिया, बीना मोबिया, भारती सेन, रामजानकी, संध्या, प्रमिला बाई, लाड कंवर, कंकू चारण, आशा शर्मा, बरखा शर्मा, भारवी, जगजीत सिंह, लोकेश मीणा, शंकर लाल, योगेश भाटिया, हीरालाल, योगेश सोनी, हरगोविन्द तिवारी, योगेश गौतम, रुपचन्द, दिनेश प्रजापति, भूपेन्द्रसिंह, शिवराज चारण आदि ने भाग लिया।
ये बताई मुख्य समस्याएं-
- नगर परिषद के वार्ड तीन में रोड व नालियां नहीं, सफाई की कोई उचित व्यवस्था नहीं होने से कचरा फैला रहता है।
- सरकारी आईटीआई से नई जेल तक ८० फीट रोड नक्शे में है, लेकिन अभी तक सीसी नहीं बन पाया है, इससे बारिश में आवागमन में खासी परेशानी आती है।
- नया तालाब के किनारे कॉलोनी की सुरक्षा दीवारें टूट चुकी है, इससे हादसे का अंदेशा रहता है।
- रियासत कालीन बग्गी रोड के अवशेष है जिसे फिर से सही करवाया जाए, ताकि सीधे जेल तक लोग आसानी से पहुंच सके।
- वार्ड चार में सीवरेज, सीसी रोड, स्ट्रीट लाइट नहीं, नलों में पानी बहुत ही गंदा आ रहा है, जो पीने लायक नहीं है।
-वार्ड चार व नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पार्क नहीं है,पार्क के लिए जहां जगह छोड़ रखी है वहां बड़ी-बड़ी बबूल की झाडियां उगी हुई है। इससे जंगली जानवर व सांप, बिच्छू निकल रहे हैं।
ऐसे बताई पीड़ा-
१.हमारे वार्ड व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बच्चे बाहर नहीं खेल सकते हैं, असामाजिक तत्व विरान मकानों में शराब पार्टियां करते हैं, ऐसे में छोटे बच्चों व बालिकों को बाहर नहीं भेज सकते हैं। जिला प्रशासन को इसका समाधान करना चाहिए।
बीना प्रजापति, वार्डवासी।
०२.वार्ड में शराबियों का आंतक रहता है, बच्चों को कमरों में बंद करके रखना पड़ता है। बाहर जीव-जन्तुओं काफी खतरा बना हुआ है। रोड व नालियां नहीं होने से काफी परेशानी है। पार्क नहीं है, पार्क की जमीन में झाडियां उगी हुई है।
वर्षा भाटिया,वार्डवासी।
०३सरकारी आईटीआई से कॉलोनी तक ८० फीट रोड था, पूरा रोड खराब है, कई बार हादसा होने का अंदेशा रहता है। बारिश में निकलना मुश्किल हो जाता है।
शंकरलाल रायका, वार्डवासी, झालावाड़।
०४.सफाई नहीं रहती है, इन दिनों नलों में गंदा पानी आ रहा है। तालाब की सुरक्षा दीवार टूट चुकी है, पार्क नहीं होने से बच्चों व बुजुर्गों के घूमने में परेशानी आती है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में २०० से अधिक मकान है, जिनमें सफाई आदि का काम नगर परिषद को करवाना चाहिए।
हीरालाल चारण, वार्डवासी,झालावाड़।
Published on:
05 Jun 2023 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
