scriptजिला परिषद व पंचायत समिति के लिए नामांकन दाखिए किए, अब प्रचार पर रहेगा जोर | Nominations filed for Zilla Parishad and Panchayat Samiti, now the emp | Patrika News

जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए नामांकन दाखिए किए, अब प्रचार पर रहेगा जोर

locationझालावाड़Published: Nov 09, 2020 10:23:08 pm

Submitted by:

harisingh gurjar

– देर रात जुटे रहे निवार्चन विभाग के अधिकारी

Nominations filed for Zilla Parishad and Panchayat Samiti, now the emp

जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए नामांकन दाखिए किए, अब प्रचार पर रहेगा जोर

झालावाड़.जिले में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के प्रत्याशियों ने सोमवार को पर्चे दाखिल किए गए। जिला परिषद सदस्यों के नामांकन मिनी सचिवालय में दाखिल किए गए। वहीं पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन पंचायत समिति मुख्यालयों पर ही उपखंड अधिकारी के समक्ष भरे गए।
दिनभर नामंाकन को लेकर प्रत्याशियों की माचापच्ची होती रही। दोनों प्रमुखदलों के प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ पर्चा भरने पहुंचे।
भाजपा ने प्रत्याशियों पर गहन सोचविचार कर फाइनल पत्ते सोमवार को पर्चा दाखिल करने के दौरान ही खोले। दोनों दलों के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर निवार्चन अधिकारी निकया गोहाएन के समक्ष पर्चा भरने पहुंचे। कांग्रेस के कई प्रत्याशियों ने सुबह दस बाजे बाद तो भाजपा के प्रत्याशियों ने दोपहर बाद पर्चे भरे। नामों की तस्वीर सोमवार को नामांकन दाखिल करने के दौरान ही साफ हुई। टिकट के लिए कई नामचिन नेता अपने परिचितों के नामों की लिस्ट लिए दिखे। दोनों पार्टियां जिन प्रत्याशियों पर दांव खेल रही है, उनकी तस्वीर नाम वापस लेने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। मंगलवार को फार्म की छटनी की जाएगी।
जिला परिषद सदस्य के 27 पदों के लिए आए कुल 96 नामांकन –
जिला निर्वाचन अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के 27 पदों के लिए कुल 96 नामांकन आए। वहीं पंचायत समिति सदस्यों के 168 पदों के लिए कुल 646 नामांकन दाखिल किए गए।
पं.सं. वार्ड आवेदन आए
डग 25 133
म.थाना 21 64
बकानी 17 70
भ.मंडी 21 73
अकलेरा 23 61
पिड़ावा 21 101
झा.पाटन 21 71
खानपुर 19 73

वार्ड सं. भाजपा प्रत्याशी कंाग्रेस प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी
1 मंगला प्रकाश बाई
2. बबलू कंवर भारत बाई
3. मोहनलाल राधेश्याम/ भंवरलाल
4. सरदारसिंह शीतल कुमार
5. सुरेश कुमार प्रभूलाल
6. पर्वतसिंह अर्जुनसिंह/ शंकर सिंह
7. गंगासिंह प्रेमबाई,नरेन्द्र सिंह/ सोनिया गुर्जर, चन्द्रसिंह
8. योगिता अन्नू यादव
9. बरदी बाई चन्द्रकांता, प्रमीला, कांतीबाई
10. फतेह सिंह जसवंतसिंह, इन्द्रसिंह, लोकेश
11 कृष्णा बाई रेखाबाई, सुनीता बाई, संगीता
12 प्रेमबाई तेजाबाई, शीलाबाई
13. केसर बाई लीलाबाई, प्रिया
14. दिव्या गोमती बाई, संजूबाई
15. रोशनलाल बादाम बाई, अमरलाल
16. राजाराम गायत्रीबाई, छगनसिंह
17. लालीबाई कमलेश कुमारी
18. मनीषा तनबाई
19. बापूलाल राजेश कुमार
20. राजेश बाई कौशल्याबाई
21. निशामुन्नी गौड़ राकेश, राजेन्द्रप्रसाद, सुरेन्द्र कुमार, चौथमल
22. ओमप्रकाश गोरधनसिंह, रोशनसिंह
23. रामराज मुकेश, त्रिलोकचन्द
24. बैनाथ हंसराज, गंगाराम, लालचन्द
25. सरिता बाई गुड्डी कुमारी
26. रेखाबाई लक्ष्मीबाई, लक्ष्मीबाई
27. भूलीबाई चन्दबाई
बसपा से इन्होंने दाखिल किए नामांकन-
बसपा जिलध्यक्ष कमलेश कुमार रेगर ने बताया कि प जिला परिषद सदस्य वार्ड नंबर 24 से घनश्याम मीणा तथा पंचायत समिति सदस्य अकलेरा वार्ड नं. 1 से इन्द्राबाई व वार्ड नं. 2 से चन्द्रसिंह किराड़ व पंचायत समिति सदस्य सुनेल वार्ड नं. 1 से जगदीश संगत ने नाम दाखिल किया। इस अवसर लोकसभा प्रभारी रामभरोस बैरवा, दिलराज मीणा, मकसूद मंसूरी, जिला प्रभारी रणजीत सिंह यादव, राधेश्याम, बालचन्द, मुकेश नरवाल, दुर्गेश मेघवाल, सोनू मेरोलिया, महेश, महेन्द्र गोसर आदि मौजूद रहे।
नामांकन दाखिल करवाए-
जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा के निर्देशन में कांग्रेस के जिला परिषद एवं पंचायत समिति प्रत्याक्षियों के नामांकन दाखिल की प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई। इस मौके पर प्रवक्ता मो. शफीक खान,महासचिव नरेश जैन, ओम पाठक, उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष नफीस शेख, नन्दसिंह राठौड सहित कई लोग मौजूद रहे। वहीं पीसीस सदस्य शैलेन्द्र ने समर्थकों के साथ अपनी पत्नी का व कांग्रेस नेता वीरेन्द्र सिंह झाला ने अपनी पत्नी का नामंाकन दाखिल करवाया। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन ने भाजपा प्रत्याशियों के साथ जाकर नामांकन दाखिल करवाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो