22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

Heavy Rain : अब फसलों के लिए आफत बन रही बरसात

कई खेतों में भरा पानी, खराब होने लगी फसलें

Google source verification

झालावाड़. जिले में लगातार हो रही जोरदार बारिश के कारण खेतों में पानी भरने लगा है। जिसके कारण खेतों में खड़ी फसल खराब होने लग गई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में 6 सितंबर से लगातार बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते प्रतिदिन बारिश हो रही है। इस बारिश से खेतों में पानी भरा है । जिससे रटलाई देवरी, गुराडखेडा, रीझोन, पाटलियाकुल्मी, गुराडखेडा, किशनपुरा आदि ग्राम पंचायत के गांव में फसल खराब होने की जानकारी किसानों के द्वारा मिल रही है। किसानों ने बताया कि अधिक बारिश होने से फासले खेतों में सड रही है। वही सोयाबीन मक्का आदि के दाने खराब होने की संभावना बढ़ गई है ।इससे पैदावारी पर विपरीत असर होगा । किसानों तुरंत सर्वे कर प्रशासन से राहत की मांग की है।
मनोहरथाना. कस्बे में दोपहर में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। इससे रविवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में सभी खरीदार व दुकानदार परेशान रहे। मेला मैदान में सब्जी दुकानदारों में अफरा तफरी मची रही। पशुपालकों को पशुओं को संभालना भारी पड़ गया। बारिश रुकने पर साप्ताहिक हाट में आवागमन एवं ग्रामीणों का खरीद-फरोख्त शुरू हो गया।
भालता. क्षेत्र में बीते 3 दिनों में हुई जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रविवार को साप्ताहिक हाट बाजार में भी खास रौनक गायब रही। फसल कटाई से पहले ही किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। मानसून की विदाई से पहले 6 सितंबर से लगातार बारिश हो रही है। बाडि़या बोरबन्द के किसान रतनलाल मेघवाल, श्यामलाल आदि ने बताया कि मक्का व सोयाबीन बारिश के साथ चली हवाओं से खेतों में नीचे पड़ गई। सोयाबीन की फसल पककर तैयार है। अभी खेतों में पानी भरा होने से फसल कटाई भी संभव नहीं है। ऐसे में पौधों में बीज अंकुरित हो गया तो नुकसान होगा। उधर किसानों का कहना है कि अभी तक कृषि पर्यवेक्षक व पटवारी ने भी खराब फसलों का सर्वे भी नहीं किया।