
बैठक में तैयारियां को दिया अंतिम रूप
झालावाड़. राज्य के युवाओं को मौका देने, उनकी प्रतिभाओं को निखारने एवं दुर्लभ एवं लुप्त कला एवं संस्कृति के संवद्धZन व संरक्षण के लिए राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 15 से 29 साल के युवा कलाकार भाग ले रहे हैं। ब्लॉक स्तर पर आयोजन के बाद अब कलाकार जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाएंगे। जिला स्तरीय आयोजन 3 व 4 अगस्त को शहर की नायाब धरोहर भवानी नाट्यशाला में होगा। जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले राजस्थान युवा महोत्सव का उद्घाटन 3 अगस्त सुबह 11 बजे होगा। इसका समापन 4 अगस्त दोपहर 1 बजे होगा। महोत्सव में सामूहिक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, नाटक, शास्त्रीय नृत्य, भरत नाट्यम, एकल गायन, आशुभाषण, समूह चर्चा, स्लोगन व कविता लेखन, शास्त्रीय वाद्य यंत्र , योगा, मार्शल आर्ट, चित्रकला, फड़ कला आदि से जुड़े कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। विजेता कलाकार राज्य स्तर पर भाग लेंगे। समग्र शिक्षा कार्यालय में सोमवार को समारोह की तैयारी के लिए अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, सीताराम मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में स्वागत, आवास, भोजन, मंच संचालन, पंजीयन एवं निर्णायक समितियों का गठन किया गया। युवा महोत्सव में 8 ब्लॉकों के लगभग 500 प्रतियोगी भाग लेंगे। प्रतियोगिताए भवानी नाट्यशाला, महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (कलेक्ट्री), बृजकंवर बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं भारत स्काउट गाइड परिसर में आयोजित की जाएगी।
गुलाबी घटा में मनोरथ दर्शन में उमड़े श्रद्धालु
झालरापाटन. द्वारिकाधीश पुष्टि भक्ति सत्संग समिति एवं देवस्थान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को द्वारिकाधीश मंदिर पर गुलाबी घटा में फूलों की हटडी मनोरथ श्रृंगार किया । पुरुषोत्तम मास के पावन पर्व पर लगातार 27 दिन से मंदिर में हिंडोला दिव्य मनोरथ का आयोजन किया जा रहा है। शाम 6 बजे से रात 8:30 बजे तक मनोरथ दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
Published on:
01 Aug 2023 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
