29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला बुजुर्ग का शव, बकरियां खुद पहुंचीं तो हुआ खुलासा

सदर थाना क्षेत्र के कलमंडी खुर्द गांव में अज्ञात लोग एक बुजुर्ग के हाथ पैर बांधकर उसकी हत्या कर शव जंगल में फेंक गए। रविवार को क्षत विक्षत हालत में बुजुर्ग का शव मिला।

2 min read
Google source verification
old_man_went_to_graze_goats_was_killed_by_tying_his_hands_and_feet_in_forest_1.jpg

झालावाड़/झालरापाटन। सदर थाना क्षेत्र के कलमंडी खुर्द गांव में अज्ञात लोग एक बुजुर्ग के हाथ पैर बांधकर उसकी हत्या कर शव जंगल में फेंक गए। रविवार को क्षत विक्षत हालत में बुजुर्ग का शव मिला। सदर थाना प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि कलमंडी खुर्द निवासी नंद सिंह (60) शनिवार सुबह बकरियां चराने जंगल में गया था, लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा। इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रविवार सुबह नंद सिंह का शव गांव के पास जंगल में पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के कई निशान थे और उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।


यह भी पढ़ें : दहेज प्रताड़ना से तंग आकर चार मासूम बच्चों और मां ने की आत्महत्या, पति पर केस दर्ज

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उप निरीक्षक बृजमोहन मीणा भी मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम और कोटा से डाग स्क्वायड को भी बुलाया गया। इसके बाद गहनता से जांच की गई। मौका मुआयना और जरूरी साक्ष्य जुटाने के बाद मृतक के शव को राजकीय जिला चिकित्सालय झालावाड़ की मोर्चरी में लाकर रखा। पुलिस ने दोपहर 2.30 बजे अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पुत्र जुझार सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात जनों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


यह भी पढ़ें : ट्रेन में सीट को लेकर विवाद, युवक से मारपीट, स्टेशन पर लगाया जाप्ता

बकरियां खुद पहुंची घर, दो गायब
नंदसिंह के पास 30 बकरियों का रेवड़ था। वह रोजाना की तरह शनिवार को भी सुबह 7 बजे चराने के लिए लेकर गया था। बकरियां शाम को अपने तय समय पर रोजाना की तरह 5 बजे घर लौट आई, लेकिन नंद सिंह नहीं लौटा। नंद सिंह के पोते अजय ने बताया कि बेड़े में से दो बकरियां भी गायब है।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग