21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दावेदार बोले:- मनोहरथाना में मॉडल स्कूल, असनावर व अकलेरा में कन्या महाविद्यालय खोला जाएंगा…

मनोहरथाना विधानसभा के दावेदार -हमारा कैंडिटेट कौन हो- संभावित दावेदार: रतनलाल रानीपुरिया, देवीशंकर, देवेन्द्र शर्मा, ललित गुप्ता (चेंज मेकर) कंवरलाल मीणा, गोविन्द रानीपुरिया, बैनाथ मीणा, लालीबाई भील (भाजपा) कैलाश मीणा, कोमल वर्मा, बसंतीबाई, कुसुमलता मीणा (कांग्रेस), रमेश गुर्जर (अन्य)

3 min read
Google source verification
ollege will be opened in Model school, Asanar and Akelara in Manoharth

दावेदार बोले:- मनोहरथाना में मॉडल स्कूल, असनावर व अकलेरा में कन्या महाविद्यालय खोला जाएंगा...

विधानसभा क्षेत्र: मनोहरथाना, जिला झालावाड़

क्या है विजन- शैक्षिक ए वं प्रशैक्षिक कार्यो में सुधार, क्षेत्र में कृषि व औद्योगिक विकास, महिला सुरक्षा के लिए काम , अकलेरा व असनावर में महाविद्याल खोलना आदि...

यह है संभावित दावेदार-

रतन रानीपुरिया- चेंजमेकर
प्राथमिकताएं-
- दूषित राजनीति का शुद्धिकरण करना
- पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा का विकास, विधिक साक्षरता को बढ़ाना।
- कृषि एवं उद्योगों का विकास, स्वरोजगार योजना को बढ़ावा।
- महिला शक्तिकरण के लिए काम करना।
दावेदारी की वजह-
-ग्रामीण विकास कार्यों की जानकारी व शिक्षा के क्षेत्र का लंबा अनुभव।
- केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी।
-क्षेत्र में समाज की अच्छी संख्या व समाज में पकड़।

देवीशंकर- चेंजमेकर
प्राथमिकताएं-
- युवाओं के लिए काम करना।
- बुजुर्गों व बेसहारा बच्चों के लिए शिक्षा केन्द्र खोलना।
- कृषि व संपूर्ण क्षेत्र में ग्रामीण विकास के कार्य करना।
दावेदारी की वजह-
-क्षेत्र में युवाओं में पकड़, जातिगत आधार, ग्रामीण क्षेत्र में पहचान।

देवेन्द्र शर्मा- चेंज मेकर

प्राथमिकताएं-
- बेरोजगारों व पलायन करने वालों के लिए उद्योग धन्धे की स्थापना
-व्यापारियों व किसानों की समस्या के लिए संपूर्ण सुविधाओं से युक्त कृषि उपज मण्डी का विस्तार
-कामकाजी महिलाओं के लिए सभी क्षेत्रों में भागीदारी बडाकर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोडना।
-क्षेत्र के युवाओं के लिए खेल क्षेत्र में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना
-क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, सडक, आदि सभी विभागों को अत्याधुनिक तकनीकी विकास करा आदि प्राथमिकताएं रहेगी।

दावेदारी की वजह-
-मैं राजनीति में स्वच्छ एवं भयमुक्त बदलाव का वातावरणकर ईमानदार, सेवाभावी व राष्ट्रवादी लोगों को आगे लाने के लिए खड़ा होना चाहता हूं।

ललित गुप्ता-चेेंज मेकर
प्राथमिकताएं-
-सरकार द्वारा जारी की गई सभी योजनाओं का सही क्रियान्वयन करवाना, विकास की नई नई योजनाएं बनाना, बेरोजगारी और शिक्षा, युवाओं में जागृति, किसान भाईयों की आर्थिक स्थिति मजबूत करना।
- स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा का सही क्रियान्वयन, प्राचीन किले का सौंन्दर्यकरण, परिवहन सुविधाएं उपलब्ध करवाना, सब्जीमण्डी, पलायन करने वाले मजदूरों की समस्याएं,
-महिलाओं के लिए रोजगार आदि प्राथमिकताएं रहेगी।
दावेदारी की वजह -
-युवाओं, कार्यकर्ताओं एवं विकास की सौंच रखने वाले वरिष्ठ जनों की इच्छा शक्ति को पूरा करने एवं स्वच्छ राजनीति का बदलाव के लिए खडा होना चाहता हूं।

कंवरलाल मीणा-भाजपा
प्राथमिकताएं-
-असनावर व अकलेरा में कन्या महाविद्यालय खुलवाना।
- क्षेत्र में 50 माइक्रोडेम का निर्माण।
- मनोहरथाना में मॉडल स्कूल।
- श्रमिक पलायन के लिए रोजगार बेस फैक्ट्री की स्थापना।
- केलखोयरा व सरड़ा मानपुरा नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण।
दावेदारी की वजह-
- वर्तमान में विधायक, क्षेत्र में सर्वसमाज में पकड़, जातिगत आधार, क्षेत्र में चहुंमुखी विकास, पांच साल धार्मिक कार्यक्रमों में भागीदारी।


गोविन्द रानीपुरिया-भाजपा
प्राथमिकताएं-
-क्षेत्र में सामाजिक व शैक्षिक सौहार्द का काम करना।
- पिछड़े क्षेत्रों में जीवन यापन के लिए संपूर्ण विकास करवना।
-कृषि में आधुनिक तकनीक के लिए केवीके की स्थापना आदि।
दोवदारी की वजह-
पारिवारिक राजनीतिक पृष्ठभूमि, समाज की संख्या अच्छी। वर्तमान में लोधा समाज के प्रदेशाध्यक्ष, तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में भी पद है तथा पूर्व में प्रधान रह चुके है।

बैनाथ मीणा- भाजपा
प्राथमिकताएं-
-संपूर्ण क्षेत्र का विकास, किसानों व युवाओं के लिए विशेष काम करना।
दोवदारी की वजह-
वर्तमान में प्रधान है, क्षेत्र में सक्रिय है,लोगों से सीधा जुड़ाव।
लालीबाई भील-भाजपा
प्राथमिकताएं-
-क्षेत्र में महिलाओं व आदिवासियों केलिए विकास कार्य करवाना।
- शिक्षा, रोजगार वकृषि के लिए काम करना।
दावेदारी की वजह-
- पूर्व में प्रधान रह चुकी है, क्षेत्र में भील समाज की अच्छी संख्या, लंब राजनीतिक अनुभव।
कैलाश मीणा- कांग्रेस
प्राथमिकताएं-
-अकलेरा में महाविद्यालय खोलना।
- जिन गांवों में रोड नहीं वहां रोड बनवाना।
-शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए बंद 59 स्कलों को फिर से खुलवना।
-गांवो में चिकित्सा के लिए उपस्थास्थ्य केन्द्र खोलना,व स्टाफ की नियुक्ति करवाना।
- युवाओं को रोजगार मुहैया करवाना।
दावेदारी की वजह-
-पूर्व में विधायक व प्रधान रह चुके है।
-क्षेत्र में जातिगत समीकरण व अन्य समाजों में पकड़।
- क्षेत्र की मालीहालत का को सुधारने के लिए काम करना।

े कोमल वर्मा- कांग्रेस
प्राथमिकताएं-
-ग्रामिण विकास के लिए नई योजनाएं लागू करवाना।
- क्षेत्र में सपूर्ण विकास के लिए राज्य सरकार से नए उद्योगों की स्थापना करवाना।
-कृषि, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना।
दावेदारी की वजह-
-वर्तमान में कलाल समाज के जिलाध्यक्ष, पूर्व में पार्षद व जिला परिषद सदस्य रह चुके है।

बंसती बाई मीणा-कांग्रेस
प्राथमिकताएं-
- क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करना,शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि के लिए काम करना।
दावेदारी की वजह-
-पूर्व में प्रधान व चेयरमेन रामलाल मीणा की पत्नी, क्षेत्र में जातिगत आधार।

कुसुमलता मीणा- कांग्रेस
प्राथमिकताएं-
-क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य में काम करवाना।
- रोजगार के लिए उद्योग की स्थापना
- किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था, डेम आदि का निर्माण।
दावेदारी की वजह-
-क्षेत्र में जातिगत आधार व अन्य समाजों में पकड़, परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि।

रमेश गुर्जर- अन्य
प्राथमिकताएं-
-क्षेत्र में गरीब विद्यार्थियों के लिए कोचिंग की व्यवस्था करवाना।
- कृषि के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक पर खेती के लिए किसानों को प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण करवाना।
-शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना तथा सड़कों का निर्माण करवाना
दावेदारी की वजह-
्र-क्षेत्र में लंबे समय से लोगों से जुड़ाव, सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में भागीदारी, युवाओं में पकड़।