
गतवर्ष के परीक्षा परिणाम में एक फीसदी का इजाफा
झालावाड़. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी किया गया। परिणाम की खबर सुनने के बाद से ही छात्र व अभिभावक परीक्षा परिणाम के प्रति उत्साही नजर आए। सोमवार को मोबाइल व ई-मित्रों सेंटर पर अंकतालिका निकलवाने के लिए बैठे नजर आए। परिणाम जानकर कई छात्रों ने चेहरे खिल उठे तो कुछ छात्रों के कम अंक आने पर चेहरे पर मायुसी छाई रही। एडीईओ ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि झालावाड़ जिले के परिणाम में गतवर्ष के मुकाबले इस वर्ष 1.08 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस वर्ष 10 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 73.80 फीसदी रहा।
इतने छात्रों ने दी परीक्षा-
दसवीं बोर्ड की परीक्षा में इस वर्ष 11765 छात्र तथा 8483 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थी। इसमें से प्रथम श्रेणी में 2465, द्वितीय श्रेणी 4100, तृतीय श्रेणी में 1946 छात्र पास हुए है। वहीं छात्राओं में प्रथम श्रेणी में 2027, द्वितीय श्रेणी 3164, तृतीय श्रेणी से1242 छात्राएं पास हुई है।
इन्होंने मारी बाजी
१.छात्र का नाम-प्रज्ञा गुप्ता
माता/ पिता -उषा गुप्ता, निदेश गुप्ता
प्रतिशत-93.17
सपना- प्रशासनिक सेवा में जाना
स्कूल-बथेल माध्यमिक विद्यालय भवानीमंडी
२. छात्र का नाम- दीपांश जैन
माता/ पिता - बबिता जैन,लोकेश जैन
प्रतिशत-91.5
सपना- आएएएस बनना
स्कूल- श्री महावीर दिंगबर जैन मा.वि. पिड़ावा
३.छात्र का नाम- श्वेता पाटीदार
माता/ पिता - पुष्पा पाटीदार,जीवंधर पाटीदार
प्रतिशत-91.5
सपना- डॉक्टर बनना
स्कूल- आदर्श विद्या मंदिर मा.वि. सरोनिया
४. छात्र का नाम- कविता पटेल
माता/ पिता - मथुरा देवी, तुलसाराम पटेल
प्रतिशत- 97
सपना- डॉक्टर बनना
स्कूल-राज.उच्च मा. वि.खेराना
५.छात्र का नाम- प्रमोद कुमार मीना
माता/ पिता - मंजू बाई,सत्यनारायण मीना
प्रतिशत- 92.33
सपना- आईआईटी
स्कूल-तिलक पब्लिक स्कूल अकलेरा
६.छात्र का नाम- हृदांश टेलर
माता/ पिता - वन्दना टेलर,दिलीप टेलर,
प्रतिशत- 93
सपना- आईआईटी
स्कूल-राज.उच्च मा. वि. रायपुर
७. छात्र का नाम- मंजू दांगी
माता/ पिता - अनुसुईया, शिवलाल
प्रतिशत- 91
सपना- डॉक्टर बनना
स्कूल-लाल बहादूर मा.वि रायपुर
८.छात्र का नाम- रविकांत मीणा
माता/ पिता - भूरीबाई, लाल बहादुर मीणा
प्रतिशत- 90.50
सपना- स्कूल-लाल बहादुर शास्त्री मा. वि.सारोला
९.छात्र का नाम- यश सोनी
माता/ पिता - आशा सोनी, नरेन्द्र सोनी
प्रतिशत- ९१
सपना- इंजिनीयर बनना
स्कूल-रा.आदर्श उच्च मा. वि. डग
१०.छात्र का नाम- सौहेल खान
माता/ पिता - समीना बी,संजय खान
प्रतिशत- 93.50
सपना- भारतीय प्रशासनिक सेवा
स्कूल-राज.मा. वि. कलेक्ट्री, झालावाड़
११.छात्र का नाम- मुर्दीका गुर्जर
माता/ पिता - सुमित्र,पूरीलाल गुर्जर
प्रतिशत- 94.83
सपना- डॉक्टर बनना
स्कूल-आदर्श विद्या मंदिर,झालावाड़
१२.छात्र का नाम- हर्षिता मेहर
माता/ पिता - ममता,दिनेश मेहर
प्रतिशत- 92.००
सपना- इंजीनियर
स्कूल-सैंट टेरेसा स्कूल,झालावाड़
Updated on:
11 Jun 2018 11:11 pm
Published on:
11 Jun 2018 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
